शिकागो (आईएएनएस)। अमेरिकी शहर शिकागो के एक अस्पताल में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। मेयर रहम इमैनुअल ने बताया कि मरने वालों में अस्पताल की दो महिला स्टाफ, एक पुलिस अधिकारी और एक हमलावर शामिल हैं। बता दें कि कुछ अमेरिकी मेडिकल प्रोफेशनल्स बंदूक हिंसा के विरोध में ऑनलाइन चलने वाले एक अभियान में शामिल हुए थे, जिसके कुछ ही दिन बाद यह घटना हो गई है। मेयर ने बताया कि मरने वाली दो महिलाओं में से एक डॉक्टर थी और एक डॉक्टर की सहायक थी। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बंदूकधारियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी के बाद हमलावर को मृत पाया गया लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर पुलिस की गोली से मरा या उसने आत्महत्या की।

दोपहर में हुई घटना
शिकागो पुलिस अधीक्षक एडी टी जॉनसन ने कहा कि बंदूकधारी अपनी गर्लफ्रेंड को निशाना बनाने के इरादे से आया था लेकिन वो उसे क्यों मारना चाहता था ये पता नहीं चल पाया है। इस हमले में मरने वाले पुलिस अधिकारी की पहचान सैमुअल जिमनेज के रूप हुई है। यह घटना शिकागो के मर्सी अस्पताल में लगभग 3 बजे दोपहर में हुई। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर ने पहले अस्पताल के कार पार्किंग में फायरिंग की, बाद में वह अस्पताल के अंदर पहुंचा और वहां भी जमकर गोलीबारी की। बता दें कि इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि, अब तक उनके आकड़ों का पता नहीं चल पाया है।

कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग से अब तक 56 लोगों की मौत, 130 अभी भी लापता

फ्लाइट में पैसेंजर विंडो सीट पर बैठने की कर रहा था जिद, एयर होस्टेस ने खोज निकाला अनोखा तरीका

International News inextlive from World News Desk