स्टूडेंट ने लगाई फांसी
बरियातू थाना एरिया स्थित सेंट्रल एकेडमी की स्टूडेंट विदिशा राय की डेड बॉडी बरियातू पुलिस ने स्कूल के पास स्थित आई क्यू हॉस्टल के रूम नंबर 15 से बरामद की है। विदिशा रॉय मूल रूप से चतरा निवासी विकास रॉय की बेटी थी और रांची में रहकर पढ़ती थी। 15 साल की विदिशा सेंट्रल एकेडमी में क्लास 10 की स्टूडेंट थी। बरियातू  पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। विदिशा ने जिस दुपïट्टे से झूलकर फांसी लगाई, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया हैै। पुलिस ने विदिशा के फैमिली मेंबर्स को इनफॉर्म कर दिया है.  पुलिस ने जब विदिशा के कमरे की तलाशी ली तो कोई भी सुसाइडल नोट नहीं मिला। वहीं सेंट्रल एकेडमी के प्रिंसिपल एसडी सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से विदिशा रॉय डिप्रेशन में चल रही थी। उसे दम फूलने की बीमारी थी, उसने अपना इलाज रानी चिल्ड्रेन में भी कराया था।

सोने के लिए गया और
डोरंडा थाना एरिया के वीर कुंअर सिंह कॉलोनी में रहनेवाले 27 वर्षीय बिïट्टू घोष ने थर्सडे की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिïट्टू अपने अंकल की कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। थर्सडे की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गया.सुबह दस बजे तक जब बिïट्टू कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके रिलेटिव्स ने दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलने पर पाया कि बिïट्टू फांसी के फंदे से झूल रहा है। फैमिली मेंबर्स उसे राज हॉस्पिटल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.  इस मामले में हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने फर्दबयान दर्ज किया है।

जहर खाकर दी जान   
थर्सडे की रात पंडरा ओपी एरिया के आईटीआई के पास स्थित क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट तारक नाथ सरकार (24 वर्ष) ने जहर खाकर जान दे दी। तारक नाथ सरकार खाना पीना खाकर थर्सडे की रात अपने कमरे में सोने के लिए गया। सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो फैमिली मेंबर्स ने दरवाजा को तोड़ा। इसके बाद पता चला कि तारक नाथ ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। लोगों ने उसे रिम्स में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बरियातू थाने मे फर्दबयान दर्ज किया गया है।

शराब पीने पर डांटा तो लगाई फांसी
नानी ने शराब पीने से डांटा तो युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना धुर्वा थाना एरिया की है। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। युवक का नाम आलोक संदीप कुजूर (26 वर्ष) था। वह सिटी में वन विभाग में दैनिक मजदूर के रूप में काम करता था। उसकी नानी हिलदा तिग्गा ने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर को आलोक चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली में रह रहे अपने चचेरे भाई के यहां गया था। वहां पर उसने जमकर शराब पी और धुर्वा में रह रहे नानी के घर चला गया। जब आलोक संदीप कुजूर घर पहुंचा तो नानी ने उसे शराब पीने पर डांट लगाई। इसके बाद वह कमरे में सोने के लिए गया और रस्सी के सहारे फंदे से झूल गया। घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई.  धुर्वा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।