- मनेर के बलवंत टोला में अपने घर के आगे खेल रहा था बच्चा

- जब फिरौती के लिए फोन आया, तो पुलिस ने बनाई टीम

PATNA: अपने घर के सामने ही खेल रहे चार साल के बंटी को किसी ने किडनैप कर लिया। मनेर स्थित बलवंत टोला के नायक राय के बेटे बंटी की किडनैपिंग के बाद अपराधियों ने आठ लाख की फिरौती भी मांगी। फिरौती की रकम सुनते ही घरवालों के साथ-साथ पुलिस के भी होश उड़ गए। सीनियर एसपी विकास वैभव ने इसके लिए सिटी एसपी वेस्ट के नेतृत्व में एक टीम बनाई और छानबीन शुरू की। एसएसपी ने बताया कि कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार इसमें किसी परिचित के शामिल होने की आशंका है।

रुपए लेकर बुलाया हनुमान मंदिर

बंटी के पिता के मोबाइल पर मंगलवार की सुबह छह बजे एक कॉल आया। फोन करने वाले ने आठ लाख रुपए की फिरौती मांगी। उसने कहा कि बच्चे को सही सलामत चाहते हो तो हनुमान मंदिर के पास बुधवार को आठ लाख रुपए लेकर चले आना। फौरन उन्होंने इसकी खबर पुलिस को दी। नायक राय बिजनेसमैन है और उनकी कई गाडि़यां चलती है।