आने वाले 42 मंथ तक संजय दत्त का नया एड्रेस पॉसिबली पुणे की यरवदा जेल ही रहेगा. यहां वो रेग्युलर प्रिजिनर्स की तरह रहेंगे. र्सोसेज के अकॉर्डिंग उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. लास्ट टाइम जब वो 18 मंथ के लिए जेल में रहे थे तब उन्हें कारपेंटर का वर्क मिला था. इस बार भी कुछ ऐसा ही काम उन्हें  दिया जा सकता है. वैसे संजय को गार्डनिंग बेहद पसंद है शायद उन्हें इसी तरह को काम मिले. उन्हें अर्ली मार्निंग 5 बजे उठ कर रेडी होना होगा ब्रेकफास्ट के तुरंत बाद उन्हें काम पर लगना होगा और लंच ब्रेक के बाद रात नौ बजे तक वो काम करते रहेंगे. लगभग 40 रुपीज पर डे के हिसाब से वो अपनी फेमिली के लिए लगभग 1500 रुपए मंथली अर्न करेंगे.

1995 में संजय दत्त सुप्रीम कोर्ट से बेल पर जेल से रिहा हो गए थे. 2007 में उन्हें फिर से अरेस्ट किया गया लेकिन वे जल्द ही छूट गए. टाडा कोर्ट ने उन्हें टेरेरिस्ट तो नहीं माना लेकिन आर्म्स एक्ट में उन्हें 6 साल की सजा सुनाई थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को इललीगल आर्म्स पजेशन के लिए संजय दत्त की सजा बरकरार रखी थी. कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल कैद की सजा सुनाई, जिसमें डेढ़ साल की सजा वे पहले ही काट चुके हैं और अब उन्हें जेल में साढ़े तीन साल की और सजा काटनी है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk