नई दिल्ली (पीटीआई)। यूरोप में एक योजना के तहत कई भारतीय छात्र उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। दरअसल, ईयू स्कॉलरशिप एरेसमस के तहत यूरोप में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए भारत के 400 छात्रों का चयन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से 73 छात्र ऐसे हैं, जो इसी सेमेस्टर से यूरोप के विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई शुरू कर देंगे। अधिकारिक बयान के मुताबिक, स्कॉलरशिप के लिए चुने गए कुछ छात्रों ने 29 अगस्त को भारत स्थित यूरोपीय यूनियन के राजदूत टोमास्ज कोजलोवस्की से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। उन्होंने स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने पर छात्रों को बधाई दी।

भारतीय विश्वविद्यालयों को भी फायदा
कोजलोवस्की ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा, 'यूरोपीय यूनियन के अलावा अन्य देशों के लिए एरेसमस की सुविधा तीस वर्ष पहले इसलिए शुरू की गई ताकि यूरोप और दुनिया के अन्य देशों के लोगों के बीच आपसी समझदारी कायम हो सके। भारतीय छात्र इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने में अग्रणी रहे हैं।' उन्होंने बताया कि एरेसमस प्रोग्राम के तहत न केवल भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाता है, बल्कि इसके अंतर्गत भारतीय विश्वविद्यालयों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के सहयोग भी उपलब्ध कराए जाते हैं। 2014 से अब तक करीब 330 भारतीय विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं।

इस वजह से UN जनरल असेंबली में नहीं जाएंगे पाक पीएम

अमेरिका द्वारा उठाये गए आतंकवाद के मुद्दे पर भड़का पाकिस्तान

International News inextlive from World News Desk