- धूप में दो मिनट खड़ा रहना हुआ मुश्किल

agra@inext.co.in
AGRA: धूप के तेवर दिन-ब-दिन कडे़ होते जा रहे हैं. मंगलवार को पारा 41 डिग्री को भी पार कर गया. दोपहर में सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा था. आने वाले समय में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. मंगलवार सुबह से ही सूरज के तेवर कडे़ थे. दोपहर 12 बजे आलम यह था कि धूप में दो मिनट खड़ा होना मुश्किल हो रहा था. सड़क इतनी गर्म हो गई कि जूते में भी पैर जल रहे थे. लोग धूप से बचने के उपाय तलाशते रहे. शाम तक गर्मी में कोई राहत नहीं मिली. रात को भी उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया. कूलर और एसी में ही राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है.

जरूरत हो तो ही निकलें बाहर
गर्मी में डिहाइड्रेशन होने का खतरा है. ऐसे में दोपहर के समय में जरूरत होने पर ही बाहर निकलें. शरीर को पूरा ढककर निकलें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. तला और ज्यादा मिर्च-मसाला खाने से बचें. बार-बार ठंडे पानी से मुंह धोते रहें.