dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : हाई कोर्ट के आदेश पर नगर निगम द्वारा 60 वार्डों में पॉलीथिन उन्मूलन अभियान चलाया गया, इस दौरान शहर की सड़कों से मलबा भी हटाया गया। एडीएम (एफआर) बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि पॉलीथिन चेकिंग अभियान के लिए तैनात पर्यवेक्षकों ने 225 प्रतिष्ठानों के चालान किए। इस दौरान 42,400 रुपये का जुर्माना वसूला।

सड़कों से साफ किया मलबा
सफाई अभियान के तहत नगर निगम की अधिशासी अभियंता रचना पयाल के निर्देशन में टीम ने घंटाघर से चकराता रोड, बल्लूपुर चौक तक कुल 16 स्थान से सड़क किनारे फैले मलबे को हटाया।

लापरवाही में सुपरवाइजर सस्पेंड
जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन और नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे बहल चौक पर आवारा पशु हटाने के लिए नगर निगम की टीम आने का इंतजार करते रहे और जिम्मेदार पहुंचे ही नहीं। जो आए वे भी काम पूरा किए बिना निकल लिए।

यहां चला सफाई अभियान

* पंचायती मंदिर, चुक्खूवाला
* खुड़बुड़ा
* जैन कालोनी
* मालियान मोहल्ला
* बंगाली कोठी
* त्यागी रोड
* रीठामंडी
* पथरीबाग
* भंडारीबाग
* संजय कालोनी
* भगत सिंह कालोनी, शीतला विहार
* प्रगति विहार
* ऋषि आश्रम व गऊघाट

आरक्षण की मांग में हिंसा पड़ी महंगी, कोर्ट ने हार्दिक पटेल संग तीन लोगों को दो साल की जेल की सजा सुनाई

अपने इन 5 नए वीडियो से मौज करने को बोले वायरल वीडियो स्टार हार्दिक पटेल, पढ़ें 5 खास बातें

Crime News inextlive from Crime News Desk