- 15 उपनिरीक्षकों को बनाया गया वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिली नई तैनाती

>

BAREILLY :

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने देर रात दो इंस्पेक्टर सहित 43 एसआई के ट्रांसफर कर दिए। जिसमें इंस्पेक्टर कमल सिंह यादव को क्राइम ब्रांच से प्रभारी यूपी 100 और कृष्ण मुरारी दोहरे को क्राइम ब्रांच से प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। वहीं एसआई देवेन्द्र सिंह को कोतवाली, उमेश चन्द्र को कोतवाली, योगेश कुमार बारादरी, महेन्द्र सिंह सीबीगंज, रहमत अली को किला, लवकुश को इज्जतनगर, संजय कुमार को शीशगढ़, गजराज सिंह को मीरगंज, नरोत्तम सिंह को फतेहगंज पश्चिमी, गिरीश कुमार को आंवला, दिनेश कुमार को सिरौली, कमलेश कुमार को बिशारतगंज अवेधश परासर को क्योलडि़या, वीरेन्द्र बहादुर को नवाबगंज,मुकेश कुमार को किला, चमन गिरि को चौकी कुतुबखाना, चरन सिंह राणा को चौकी बैरियर वन, विदेश कुमार को चौकी दुनका, अब्बास हैदर को चौकी टीपी नगर, संजीव कुमार को चौकी बाकरगंज, राजेश कौशिक को भोजीपुरा, घनश्याम सिंह को चौकी रामगंगा, सिद्धांत शर्मा को शीशगढ़, गौरव त्यागी को देवरनियां, रमेश शर्मा को चौकी रामगंगा भेजा गया है। वहीं 15 उपनिरीक्षक को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है जिसमें विनोद कुमार को कोतवाली, सुनील कुमार को कैंट, गिरीश चन्द्र जोशी थाना किला, प्रेमपाल वाष्र्णेय सीबीगंज, राजीव कुमार वर्मा को इज्जतनगर, संजीव दुबे को बिथरीचैनपुर, अनिल कुमार सिंह को बहेड़ी, नसीम खां को शीशगढ़, गौरव विश्नोई को देवरनियां, लाल बिहारी को मीरगंज, महेश बाबू शर्मा को आंवला, चन्द्र पाल सिंह को सिरौली, रविन्द्र कुमार शर्मा को फतेहगंज पूर्वी, सर्वेश कुमार को नवाबगंज और गजेन्द्र यादव को बिशारतगंज भेजा गया है।