PATNA :बिहार पुलिस ने अपनी खुफिया शाखा को मजबूत बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष शाखा के लिए 437 नए पद सृजित किए गए हैं। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर सिपाही स्तर के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं।

दरअसल, बिहार पुलिस की खुफिया शाखा मुख्य रूप से दो तरह के काम करती है। पहला काम राज्य के विभिन्न जिलों में होने वाली सभी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व आपराधिक घटनाओं से जुड़ी सूचनाएं संबंधित जिलों व राज्य के पदाधिकारियों को उपल?ध कराने के साथ-साथ विशेष शाखा पर राज्य के अतिविशिष्ट व विशिष्ट लोगों को सुरक्षा उपल?ध कराई जाती है। ऐसे में खुफिया सूचनाएं उपल?ध कराने के लिए क्षेत्रीय संरचना (फील्ड फॉरमेशन) के लिए विशेष शाखा में नए पदों के सृजन की जरूरत महसूस की जा रही थी। विशेष शाखा में फिलहाल एएसपी का एक भी पद सृजित नहीं है। जबकि अब एएसपी के कुल 12 नए पद सृजित किए गए हैं। फिलहाल विशेष शाखा में कुल 2354 पद सृजित हैं,, जिसे अब बढ़ाकर 2791 किया जा रहा है।