-नगर निगम क्षेत्र में वोट डालने घरों से नहीं निकले 55.08 फीसदी लोग, 2012 के चुनाव में भी मात्र 41.08 परसेंट हुई थी वोटिंग

-नगर निगम से ज्यादा पालिका और पंचायतों में हुई बंपर वोटिंग, सुबह ठंड होने की वजह से 9 बजे तक मात्र 4.34 परसेंट ही पड़े थे वोट

kanpur@inext.co.in

KANPUR : निकाय चुनाव में अधिक से अधिक वोटिंग कराने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने भले ही बहुत मशक्कत करने का दावा किया, लेकिन नतीजा थर्ड डिवीजन ही रहा यानी मात्र 44.92 फीसदी वोट ही पड़े। हालांकि पिछले नगर निगम चुनाव के मुकाबले करीब 4.70 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई, लेकिन मात्र इतनी बढ़ोत्तरी अनुमान से बहुत कम रही। नगर निगम चुनाव में भले ही कम पोलिंग हुई लेकिन नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में लोगों ने दिल खोलकर बैलट पर मोहर मारी। इसकी वजह से कानपुर जिले कुल मतदान 57.03 फीसदी तक पहुंच गया।

पिछड़ने के कई कारण रहे

पहले चरण में हुए 229 निकाय क्षेत्रों में कानपुर सबसे कम वोटिंग वाले जिलों में तीसरे नंबर है। इसके पीछे माना जा रहा है कि कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ईवीएम की खराबी, हंगामा और अन्य वजहों से भी वोटिंग परसेंटेज पर काफी फर्क पड़ा है। सुबह ठंड होने से लोग घरों से वोट डालने के लिए 9 बजे के बाद निकले। कई बूथों पर तो मतदान शुरू होने से डेढ़ घंटे में उंगलियों पर गिनने लायक वोट पड़े।

तीन घंटे में सबसे ज्यादा वोटिंग

सबसे ज्यादा भीड़ दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच देखने को मिली, जिसकी वजह से एकदम से वोटिंग परसेंटेज का ग्राफ बढ़ गया। 102 बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से भी मतदान प्रभावित हुआ। मतदान समाप्त होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम चुनाव में कुल पोलिंग 44.28 प्रतिशत रही।

इस प्रकार रहा वोटिंग परसेंटेज

9 बजे-- 4.34 परसेंट

11 बजे-- 12.05 परसेंट

12 बजे-- 17.59 परसेंट

1 बजे-- 23.91 परसेंट

3 बजे-- 34.30 परसेंट

5 बजे-- 41.67 परसेंट

अंतिम सूचना-- 44.28 परसेंट

--------------

निकाय क्षेत्रों में टोटल वोटिंग

नगर निगम कानपुर--44.92 परसेंट

नगर पालिका, घाटमपुर--58.68 परसेंट

नगर पालिका, बिल्हौर-- 71.74 परसेंट

नगर पंचायत, बिठूर-- 74.59 परसेंट

नगर पंचायत, शिवराजपुर-- 72.12 परसेंट

जिले में टोटल वोटिंग - 57.03 परसेंट

------------

शहर में टोटल वोटर्स

पुरुष - 11,43,138

महिला - 9,91,934

--------

कुल वोट - 21,37,072

----------