11 दिनों तक चलेगा फेस्टिवल
11 दिनी सिनेमाई महाकुंभ में 79 देशों की 178 फिल्में दिखाई जाएंगी. इसमें कई श्रेणियां रखी गई हैं जिसमें वर्ल्ड सिनेमा (61 फिल्में), मास्टरस्ट्रोक (11 फिल्में), फेस्टिवल केलिडोस्कोप (20 फिल्म्ों), सोल ऑफ एशिया (7 फिल्में), डॉक्यूमेंट्रीज (6 फिल्में) और एनिमेटेड (6 फिल्में) शामिल हैं. इस महोत्सव में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए सुपरस्टार रजनीकांत को विशेष शताब्दी पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

रजनीकांत को मिलेगा शताब्दी पुरस्कार
45वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रजनीकांत को इस साल का भारतीय फिल्म हस्ती के लिए शताब्दी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. बताते चलें कि यह पुरस्कार पिछले साल ही भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने पर शुरू किया गया था. इसके अलावा चीन के फिल्म निर्माता वोंग कार वाई को ‘’लाइफटाइम अचीवमेंट’’ पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इस फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म मोहसेन मखमलबफ (ईरान) द्वारा निर्देशित ‘’द प्रेसिडेंट’’ होगी, जबकि फेस्टिवल के समापन पर वोंग कार वाई (चीन) की ‘’द ग्रैंडमास्टर’’ प्रदर्शित की जाएगी.

चीन पर ज्यादा होगा फोकस
गोवा में शुरु हुये इस फेस्टिवल में आयोजकों ने चीन पर ज्यादा फोकस किया है. आईएफएफआई 2014 में 79 देशों की डिफरेंट कैटेगरी की 178 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी जिनमें विश्व सिनेमा (61 फिल्में), मास्टर स्ट्रोक्स (11 फिल्में), महोत्सव बहुरूपदर्शक (फेस्टिवल केलिडोस्कोप)  (20 फिल्में), सोल ऑफ एशिया (07 फिल्में), डाक्यूमेंट्री (06 फिल्में), एनीमेटेड फिल्में (06 फिल्में) शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय पैनोरमा वर्ग की 26 फीचर और 15 गैर फीचर फिल्में होगीं. इसके अलावा आईएफएफआई 2014 में भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र की 07 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. हालांकि इस फेस्टिवल में क्षेत्रीय सिनेमा भी महत्वपूर्ण अंग होगा. इस साल के समारोह में गुलजार और जानू बरूआ पर पुनरावलोकन वर्ग (रिट्रोस्पेक्टिव सेक्शंस), रिचर्ड एटनबरो, रॉबिन विलियम्स, ज़ोहरा सहगल, सुचित्रा सेन पर विशेष समर्पित फिल्में और फारूख शेख को विशेष श्रद्धाजंलि अन्य आकर्षण होंगे.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk