4G पर भी होगा discussion
विशाल शाहा ने बताया कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक फास्ट वायरलेस नेटवर्क ही बढ़ रहा है। इस फील्ड में बहुत स्कोप है, जिसमें काफी संख्या में स्टूडेंट्स भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सूरत, पुणे आईआईटी पटना और दिल्ली से भी प्रोफेर्स आ रहे हैं। एक वीक के इस प्रोग्राम में कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर भी डिस्कस किया जाएगा। इसमें करंट टॉपिक है- 'इंडिया में 4जी का आनाÓ। इस पर यह डिस्कस होगा कि इंडिया में 4जी का क्या स्कोप है और कैसे इसको फास्ट किया जा सकता है। इस शॉर्ट टर्म कोर्स में वायरलेस नेटवर्क के बेसिक्स और नई रिसर्च के बारे में बताया जाएगा। इसमें वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क, वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क, सैटेलाइट सिस्टम जीपीएस, फेडिंग एंड वायरलेस मोबाइल नेटवर्क, मोबाइल एथोक नेटवर्क, वायरलेस सेंसर नेटवर्क व 4जी पर डिस्कस किया जाएगा।