-सिटी में बीएसएनएल कस्टमर्स उठा सकेंगे थ्रीजी में फोरजी का लाभ, थ्रीजी सिस्टम को किया जा रहा अपग्रेड

-अभी बीएसएनएल ने नहीं लॉन्च किया है फोरजी

VARANASI

तेजी से घट रहे बीएसएनएल उपभोक्ताओं को साथ जोड़े रखने के लिए बीएसएनएल नये-नये स्कीम लॉन्च कर रहा है। पहले जहां नाइट फ्री कॉलिंग की सुविधाएं शुरू की है। अब वहीं अपने इंटरनेट उपभोक्ताओं को थ्रीजी में फोरजी की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। अभी तक बीएसएनएल फोरजी भले ही शहर में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन उसका मजा बीएसएनएल कस्टमर्स उठा सकेंगे। थ्रीजी की स्पीड में अब फोरजी जैसी सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल थ्रीजी सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। वर्तमान में थ्रीजी की न्यूनतम स्पीड ख्भ्म् केबीपीएस (किलोबाइट प्रति सेकेंड) से लेकर चार एमबीपीएस (मेगाबाइट प्रति सेकेंड) है। जिसे बीएसएनएल थ्रीजी की न्यूनतम स्पीड एक एमबीपीएस से चार एमबीपीएस तक करने जा रहा है।

ताकि बना रहे बीएसएनएल

टेली कम्युनिकेशन के फील्ड में प्राइवेट कंपनियों की बढ़ती दखल ने बीएसएनएल को बैकफुट पर ला खड़ा कर दिया है। प्राइवेट कंपनियों के नये-नये प्लैन ने कस्टमर्स का बीएसएनएल से मोहभंग कर दिया है। इसके कारण धीरे-धीरे बीएसएनएल के उपभोक्ता कम होते जा रहे हैं। अपना वजूद बचाने के लिए बीएसएनएल ने थ्रीजी सिस्टम को अपग्रेड करने का डिसीजन लिया है। क्योंकि अभी फोरजी लॉन्च होने पर लगभग पांच से छह माह तक का इंतजार करना पड़ेगा। बीएसएनएल को उम्मीद है कि इस स्कीम में बीएसएनएल से अधिक से अधिक नये कस्टमर्स जुड़ेंगे।

एक नजर इधर भी

-बनारस में कुल लैंडलाइन यूजर्स ब्भ् हजार।

-बनारस में कुल ब्राडबैंड यूजर्स ख्0 हजार।

-बनारस में कुल मोबाइल यूजर्स पांच लाख।

थ्रीजी की स्पीड बढ़ाने के लिए सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। इससे कस्टमर्स फोरजी जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

केपी सिंह

पीआरओ, बीएसएनएल

शिवपुरवा