कानपुर। आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में चौथे दिन का आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस दाैरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाते हुए फॉलोऑन खेलने को कहा। हालांकि अंतिम टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश के कारण बाधित रहा और समय से पहले ही स्टम्प्स का ऐलान हुआ।  चौथे दिन सिर्फ 25.2 ओवर का ही खेल खेला जा सका। इस दाैरान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रनों का स्कोर बनाया। पहली पारी में 622/7 रन बनाने वाली टीम इंडिया के पास 322 रनों की लीड थी।

ind vs aus: भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दिया फॉलोऑन,कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट

बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया
इस दाैरान भारत ने दूसरी पारी नहीं खेली और ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया। इस दाैरान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 6 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के दो सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (4) और मारकस हैरिस क्रीज (2) क्रीज पर थे तभी बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत की पहली पारी की बढ़त से 316 रन पीछे है। 2005 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन मिला है। यह कुलदीप यादव के शानदार 5 विकेटों की बदौलत हुआ है।

ind vs aus: भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दिया फॉलोऑन,कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट

सुबह बारिश के बीच खेल गया मैच
बता दें कि सुबह बारिश के बीच ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पैट कमिंस (25) के रूप में लगा। इन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब (37) को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव ने नाथन लायन (0) को आउट करके मेजबानों को नौवां झटका दिया। इसके बाद मिचेल स्टार्क (29) और जोश हेजलवुड (21) ने आखिरी विकेट के लिए 42 रन जोड़े। ऐसे में इन दोनों ने टीम को 300 तक पहुंचाया। इसके बाद कुलदीप ने हेजलवुड को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की पारी समेटी।

इनपुट एजेंसी सहित

सिडनी टेस्ट : केएल राहुल ने मैदान में किया ऐसा कि अंपायर को भी बजानी पड़ी ताली

कपिल देव ने कभी नहीं फेंकी नो बाॅल, आइए उनके जन्मदिन पर जानें इसकी सच्चाई

Cricket News inextlive from Cricket News Desk