0.74 परसेंट हुआ ग्रोथ
इंडिया में अब GSM सब्सक्राइबर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन GSM सब्सक्राइबर पर COAI ने अपनी एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसका कहना है कि इंडिया में जुलाई और अगस्त के दौरान करीब 0.74 परसेंट ग्रोथ हुई है. जिसमें की GSM सब्सक्राइबर की संख्या 5.54 मिलियन बढ़ गई है. आपको बता दें कि इसके साथ ही अब टोटल GSM सब्सक्राइबर की संख्या 749.96 मिलियन पहुंच गई है.

सबसे ज्यादा एयरटेल सब्सक्राइबर
अब अगर टोटल GSM सब्सक्राइबर की संख्या पर गौर करें, तो इसमें एयरटेल के GSM सब्सक्राइबर सबसे अधिक है. रिपोर्ट का कहना है कि एयरटेल के GSM सब्सक्राइबर की संख्या 210.53 मिलियन है. इसके बाद दूसरे नंबर पर वोडाफोन इंडिया का नाम आता है. जिसके पास 172.49 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में आइडिया सेलुलर 141.84 सब्सक्राइबर के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है. गौरतलब है कि आइडिया से अगस्त में करीब 1.73 मिलियन नये कस्टमर्स जुडे़ हैं. जबकि वोडाफोन में 1.23 और एयरटेल में 0.77 मिलियन नये कस्टमर्स बने हैं.

यूपी ईस्ट बना नंबर वन
अब अगर इन नंबरों को स्टेट वाइज देखा जाये तो जुलाई में यूपी ईस्ट में GSM सब्सक्राइबर की संख्या 66.99 मिलियन थी, जबकि महाराष्ट्र में 61.96 मिलियन और आंध्र प्रदेश में 56.32 मिलियन थी. देश में GSM सब्सक्राइबर की इस तरह से बढ़ती संख्या ने सभी दिग्गज कंपनियों के मार्केट शेयर में काफी इजाफा कर दिया है. नये कस्टमर्स की संख्या का सीधा असर उनके शेयर पर पड़ता है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk