क्‍या सुल्‍तान में आपने नोटिस की ये गल्तियां

गल्ती 1:

फिल्म में सुल्तान (सलमान) काफी पावरफुल स्टंट्स करते दिखाई देते हैं, लेकिन इसमें ट्रैक्टर उठाने वाला सीन सिर से ऊपर ही निकलने वाला होता है। यह पूरी तरह से नकली लगता है। जी हां जब एक गांव में ट्रैक्टर गड्ढे में फंस जाता है तो सुल्तान चंद सेकंड्स में उसे उठा देते हैं। क्या बात है...

क्‍या सुल्‍तान में आपने नोटिस की ये गल्तियां

गल्ती 2:

फिल्म में सुल्तान और तीन बच्चों वाला सीन भी थोडा़ अजीब लगा। सुल्तान ऑफिस जाते वक्त सड़क पर स्कूल जा रहे तीन बच्चों को देख रुक जाता है। वह उन्हें जूस पिलाने ले जाता और वापस सड़क पर छोड़ देता है। उस जगह पर यह मिस्टेक दिखी की सुल्तान को बच्चों को स्कूल में छोड़ना था।

क्‍या सुल्‍तान में आपने नोटिस की ये गल्तियां

गल्ती 3:

सुल्तान में इंस्टाग्राम का लोगों बिल्कुल बदले रंग में दिखाया गया। यह एक बड़ी गल्ती के रूप में दिखाई दिया। हकीकत में इंस्टाग्राम के लोगों का कलर पिंक और ऑरेंज होता है, लेकिन फिल्म 'सुल्तान' के बैनर में इंस्टाग्राम का लोगो ब्लू कलर का दिख रहा है

क्‍या सुल्‍तान में आपने नोटिस की ये गल्तियां

गल्ती 4:

रेस्लिंग के नियमों के जब भी पहलवान रिंग में उतरते हैं। उनके शरीर पर कुछ भी नुकीली चीज नहीं होती है क्योंकि नुकीली चीज पहन कर जाना परमिट नहीं होता है। इन सबके बावजूद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा रिंग में हेयर क्लिप लगाकर रेस्लिंग करती हैं।

क्‍या सुल्‍तान में आपने नोटिस की ये गल्तियां

गल्ती 5:
सुल्तान वैसे तो फिल्म में स्कूटर से ही चलते हैं। साधारण फैमिली से बिलॉन्ग करने की वजह से कोई बढ़िया गाड़ी उनके पास नहीं होती है, लेकिन अनुष्का के साथ वह बाइक पर घूमते दिखते हैं। शायद डायरेक्टर इस पर ध्यान देना भूल गए।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk