मरियप्पन थंगावेलू
रियो जे डिनेरियो में भारत को स्वर्ण पदक दिलवाने वाले परियप्पन थंगावेलू की बॉयोपिक जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच होगी। फिल्म का पहला पोस्टर खुद शाहरुख खान ने रिलीज किया है। मरियप्पन 21 साल के हाई जंपर हैं जो तामिलनाडु के रहने वाले हैं। मरियप्पन ने ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलवाया था।
2017 में आने को तैयार हैं ये 5 बॉयोपिक

उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी
उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी एक क्रांतिकारी थे। जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। नरसिम्हा रेड्डी की बॉयोपिक में चिरंजीवी उनका किरदार निभायेंगे। उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी को भारत का पहला क्रांतिकारी भी कहा जाता है। 18 फरवरी 1847 में उन्हें फांसी पर लटका दिया गया था।
2017 में आने को तैयार हैं ये 5 बॉयोपिक

जयललिता
तमिलनाडु की पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर जल्द ही बॉयोपिक बड़े पर्दे पर नजर आयेगी। जयललिता की बॉयोपिक में राम्या और त्रिशा मुख्य किरदार में नजर आ सकती हैं। यह फिल्म नेशनल अवार्ड विनिंग तुलुगू फिल्ममेकर दसारी नारायण राव जिन्हें अपनी शानदार फिल्मों के लिये जाना जाता है।
2017 में आने को तैयार हैं ये 5 बॉयोपिक

सावित्री
एक्ट्रेस सावित्रा का जन्म 4 जुलाई 1936 को हुआ था। 1950 में उन्होंने तमिल तेलुगू ड्रामा समरसम से अपनी करियर की शुरुआत की। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। सावित्री की बॉयोपिक में उनका किरदार कीर्ति सुरेश निभा सकती हैं। सवित्री साउथ फिल्मों की सुपरस्टार थीं।
2017 में आने को तैयार हैं ये 5 बॉयोपिक

कमला दास
कमला दास एक महान मलयालम लेखिका थीं। जिनपर जल्द ही बॉयोपिक बनने वाली है। फिल्म का नाम अमी है। फिल्म में कमला दास का रोल विधा बालन निभा सकती है।
2017 में आने को तैयार हैं ये 5 बॉयोपिक

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk