रोड पर बनी बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों ने मचा दी थी धूम

एनएच10:

अनुष्का शर्मा की एनएच10 फिल्म 13 मार्च 2015 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म नेशनल हाईवे नंबर-10 यानी एनएच10 पर बनी है। फिल्म में मीरा (अनुष्का शर्मा) और उसका पति अर्जुन (नील भूपलम) दिल्ली में रहते हैं। वह एक खुशहाल जीवन जी रहे होते हैं, लेकिन एक दिन अचानक किसी तरह मीरा के ऊपर कुछ लोगों का एक गिरोह हमला करने की कोशिश करता है। इसके बाद यहां से अर्जुन इस पूरे कांड का पता लगाना शुरू कर देता है।

रोड पर बनी बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों ने मचा दी थी धूम

हाईवे:
फिल्म हाईवे भी इसी रोड ट्रिप स्टोरी सीरीज का एक हिस्सा है। यह फिल्म 21 फरवरी 2014 को रिलीज हुई थी। इसमें आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में रहे। फ़िल्म की कहानी एक बड़े बिजनेस मैन की बेटी वीरा त्रिपाठी (आलिया भट्ट) के मैरिज के एक दिन पहले से शुरू होती है। वह रात को अपने भावी मंगेतर के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर थी तभी उसका अपहरण हो जाता है। पूरी कहानी हाईवे के इर्दगिर्द घूमती है।

रोड पर बनी बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों ने मचा दी थी धूम

ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा:

ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 जुलाई 2011 को रिलीज हुई थी। इसमें मुख्य कलाकार रितिक रोशन्, फरहान अख्तर और अभय देयोल, नसीरुद्दीन शाह, कैटरीना कैफ़, कल्कि कोच्लिन और अरियाड़ना कब्रोल है। इस में तीन दोस्तों की सड़क मार्ग से होने वाली यात्रा की कहानी को काफी खूबसूरत ढंग से पेश किया गया है।

रोड पर बनी बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों ने मचा दी थी धूम

हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड:
अभिनेत्री राइमा सेन, अमीषा पटेल, मिनिषा लांबा अभिनीत यह फिल्म काफी मजेदार रही। 23 फरवरी 2007 को रिलीज हुई रीमा कागदी की फिल्म में हनीमून ट्रैवेल को काफी शानदार तरीके से पेश किया गया है। हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की यह फिल्म हल्की संगीतमय कॉमेडी से भरी है। इसमे सिक्स न्यूइली कपल की कहानी है।

रोड पर बनी बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों ने मचा दी थी धूम

बॉम्बे टू गोवा:
मार्च 1972 में रिलीज हई फिल्म में अमिताभ बच्चन, अरुना ईरानी, श्ात्रुघन सिन्हा जैसे कई बड़े कलाकार रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन महमूद एस रामनाथन ने किया है। रोड ट्रिप पर बनी यह फिल्म जबर्दस्त हिट रही।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk