अनिल अम्बानी- पापा धीरूभाई अम्बानी के बिजनेस को ज्वाइन कर अनिल ने उसे अपने इनोवेटिव आइडियाज से 8.8 बिलियन डालर के बिजनेस तक ला दिया. अनिल बिजनेस के साथ-साथ अपनी फैमेली को भी पूरा टाइम देते हैं. अनिल हर रोज 18 किलोमीटर की दौड़ दौड़ते हैं और तो और उनके बच्चे चाहते हैं कि उनके पापा मैराथन भी जीतें.

पापा के भी चहेते और दुनिया के भी..

एकता कपूर- किसी बिजनेस फैमिली से बिलांग न करने वाली एकता अपनी कंपनी बालाजी के जरिये जबरजस्त बिजनेस कर रही हैं. एक एक्टर फैमिली मे पैदा हुई एकता ने खुद को डायरेक्सन के साथ जोड़कर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री मे एक अलग मुकाम हासिल किया. अपने 25 से भी ज्यादा डेलीसोप्स से एकता ने एक ओर जहां सारी इंडिया को अपने साथ बांध लिया वहीं दूसरी ओर अपने पापा जितेन्द्र की नजरों मे बन गई एक सफल बेटी.

पापा के भी चहेते और दुनिया के भी..

मुकेश अम्बानी- इंडिया के इस सबसे अमीर आदमी ने पापा के नाम और बिजनेस को इतनी ऊचाई तक पहुंचा दिया कि आज उनकी कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कम्पनी बन कर उभरी है. इतनी जिम्मेदारियो के बावजूद भी मुकेश संडे को बच्चो के साथ टाइम जरूर स्पेंड करते हैं. फैमली को टाइम देने के लिये ही मुकेश ने मुम्बई मे एक आलीशान बंगला बनवाया है. देर रात तक काम करने वाले और देर से जगने वाले मुकेश ने साबित कर दिया है कि वो न केवल एक गुड डैडी हैं बल्कि एक ‘राजाबेटा’ भी है.

पापा के भी चहेते और दुनिया के भी..

कुमार मंगलम बिड़ला- 43 साल के कुमार बिड़ला की लगन और मेहनत ने उन्हे देश का आठवां सबसे अमीर आदमी बना दिया. कुमार ने अपने सीमेंट के बिजनेस के साथ साथ मेटल, टेक्सटाइल, फर्टीलाइजर जैसे बिजनसेज से 1 लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मुहैया कराई है और इस तरह वे बन गये है एक होनहार और जिम्मेदार बेटे.

पापा के भी चहेते और दुनिया के भी..

विजय माल्या- किंगफिशर, फोर्स इंडिया और बैंगलोर रायल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या ने अपने डैड वित्तल माल्या के बिजनेस को नये तरीके से आगे बढ़ाया. स्पोर्ट्स के शौकीन माल्या ने फार्मूला वन मे अपनी टीम फोर्स इण्डिया के जरिये बिजनेस किया और बाद मे आईपीएल मे बंगलौर की टीम को खरीद कर दुनिया भर मे फेमस हो गये. रायलटी मे बिलीव करने वाले माल्या ने दुनियाभर को अपने लिक्वर ब्रान्ड किंगफिशर के जरिये लोगों को दीवाना बना दिया. इसी के साथ वो बन गये कमाऊ पूत.

Business News inextlive from Business News Desk