क्यो दिया था ग्रेस टाइम

योगदान राशि जमा करने के लिए ग्रेस पीरियड देने का कारण कर्मचारियों के वेतन और उनकी तीन योजनाएं थी। यी तीन स्कीम थी- कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और कर्मचारी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976। इन सभी में योजनाओं में आंकलन हाथ से किया जाता था, जिसके कारण बैंक में पैसे भेजने के लिए अधिक समय की जरूरत होती थी।

इलेक्ट्रॉनिक गणना में नहीं लगता समय

ईपीएफओ ने कहा है की मौजूदा समय में वह अपने इंम्प्लॉयर्स कि पीएफ गणना इलेक्ट्रॉनिक रूप से करते है जिसके लिए अतिरिक्त समय की जरूरत नहीं है। इसी कारण उन्होंने पांच दिन के ग्रेस पीरियड को खत्म करने का फैसला लिया है।

Business News inextlive from Business News Desk