- मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, नानकमत्ता के पास हुआ हादसा

- हादसे में चार लोग हुए गंभीर घायल

KHATIMA: मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार नानकमत्ता के पास डंपर से टकरा गई। हादसे में बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में 11 लोग सवार थे।

डंपर से टकराई कार

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप्र के रामपुर जिले के थाना कैमरी ग्राम सुनारखेड़ा निवासी चालक सोनू ओमनी कार से दस श्रद्धालुओं को मां पूर्णागिरि लेकर आया था। सुबह दर्शन के बाद सोमवार की शाम को ही वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान नानकमत्ता थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर सामने से आ रहे रेत से भरे डंपर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। हादसे में चालक सोनू के अलावा सुनारखेड़ा निवासी मुकेश, सीमा व सात माह की बच्ची अनुष्का तथा गुजरेला थाना कैमरी रामपुर निवासी रेखा की मौत हो गई, जबकि गुजरेला थाना कैमरी रामपुर निवासी अविंद, रितेश, सुनारखेड़ा निवासी चरनलाल, विनीता व गीता घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।