1. बातचीत हर मुश्किल का हल
एक अच्छे और स्वस्थ्य रिलेशन का आधार आपसी तालमेल होता है। आप अपनी बातों से किसी को भी लट्टू बना सकते हैं लेकिन हां किस समय कौन सी बात करनी है। इसका ज्ञान होना जरूरी है। आपके द्वारा कहे गए दो प्यार के शब्द पार्टनर का दिन बना देंगे तो फिर देर किस बात की जब भी मौका मिले अपने साथी को अहसास दिलाए कि वो आपके लिए हैं कितने खास।

2. तुम उसे इज्जत दोगे, वो तुम्हें देगी
इस दुनिया में ऐसा कोई शख्स नहीं है जिसे अपना सम्मान न प्यारा हो। यही बात रिलेशनशिप में भी लागू होती है। हमें एक-दूसरे की भावनाओं और विचारों का सम्मान करना चाहिए। खासतौर पर समाज में कभी भी अपने साथी का अपमान न करें इससे आप उनकी नजरों में तो गिरेंगे ही साथ ही आपकी एक गलत इमेज भी सामने आ जाएगी। तो ऐसे में अपने पार्टनर के साथ सम्मान से बात करें।

इन आदतों को करें शुमार,ताकि पार्टनर करे सिर्फ प्‍यार ही प्‍यार
3. क्वांटिटी टाइम नहीं क्वॉलिटी टाइम चाहिए
आप अपने पार्टनर के साथ कितना समय बिताते हैं यह किसी भी हेल्दी रिलेशन के लिए काफी मायने रखता है। साथी को जितना ज्यादा समय देंगे वह उतना ही आपके नजदीक आएगा। यहां टाइम देने का मतलब है कि एक-दूसरे की बातों पर ध्यान दें। अक्सर देखा जाता है कि कपल जब डेट पर जाते हैं तो वो या तो फोन में बिजी रहते हैं या इधर-उधर की बातों पर।

4. प्यार के दो मीठे बोल

हर इंसान का प्यार जताने का तरीका अलग होता है। कोई बिना कहे अपनी बात समझा देता है, तो कोई अपने शब्दों से पार्टनर को आकर्षित कर लेता है। प्यार की भाषा हर किसी के समझ में आती है तो कभी भी अपने रिलेशन में लैंग्वेज में उन शब्दों का इस्तेमाल न करें जिससे सामने वाला शख्स आहत हो। आप प्यार के साथ-साथ दो शब्द तारीफ के भी बोल के देखिए, मैडम फिदा हो जाएंगी आप पर।

5. बधाई तो बनती है यार
अपने पार्टनर की हर खुशी में खुद को शामिल करने की कोशिश जरूर करें। आपका साथी अगर कोई अचीवमेंट करता है तो उसकी प्रशंसा करना न भूलें। हालांकि उसे तारीफें तो बहुत मिलेंगी, लेंकिन आपके द्वारा दी गई बधाई के मायने अलग होंगे।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk