जिले में पांच बच्चों को एक साथ जन्म देने का यह पहला मामला

सभी नवजात बच्चियों का वजन 500 से 600 ग्राम के बीच था

Meerut। महिला अस्पताल में गुरुवार को एनआईसीयू में पहुंची एक साथ जन्मी पांच बच्चियां कौतूहल का विषय बन गई। यह बच्चियां खादर क्षेत्र के गांव बागवाला निवासी पिंकी के यहां हुई। हालांकि मेरठ पहुंचने के दस मिनट बाद ही तीन बच्चियों ने दम तोड़ दिया। दो बच्चियों को रेडिएंट वार्मर में रख कर बचाने की भरपूर कोशिश की गई। हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इनकी भी रास्ते में मौत हो गई। जिले में पांच बच्चों को जन्म देने का यह पहला मामला है। एनआईसीयू के डॉ। अमर सिंह गुजाल ने बताया कि सभी बच्चियों का वजन 500 से 600 ग्राम के बीच था साथ ही इनका जन्म 6.5 महीने में ही हो गया था। बच्चियों के पिता देवीराम ने बताया कि उसके पहले से ही दो बेटियां है काजल (4) और पलक (3) हैं।