वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका के शिकागो शहर में नौकरी से निकाले जाने के बाद एक युवक ने अपने साथ फैक्ट्री में काम करने वाले पांच साथियों को गोलियों से भून डाला। इस घटना के बाद अमेरिकी पुलिस ने शूटर को भी ढेर कर दिया। पुलिस प्रमुख क्रिस्टन जिमन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इलिनॉइस के हेनरी प्रैट कंपनी के गोदाम में हमलावर के साथ हुई मुठभेड़ में पांच अधिकारी भी घायल हो गए हैं। हमलावर की पहचान 45 वर्षीय गैरी मार्टिन के रूप में हुई है और वह भी हेनरी प्रैट कंपनी में काम करता था। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी से निकाले जाने के बाद वह गुस्से में आ गया और अकेले ही अपने पांच साथियों को गोलियों से भून डाला।

अमेरिका में नौकरी से निकाले जाने के बाद अपने पांच साथियों को गोलियों से भून डाला

पुलिस और हमलावर के बीच लंबे समय तक चली मुठभेड़

पुलिस को इस घटना की जानकारी दोपहर 1.24 बजे मिली, इसके बाद दोपहर 1.28 बजे अधिकारी बिल्डिंग के अंदर घुसे और मार्टिन से भिड़ गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले अधिकारी को बिल्डिंग के बाहर और दूसरे को अंदर घुसने के बाद गोली लगी। पुलिस अधिकारी और हमलावर के बीच लगभग 90 मिनट तक हुई गोलीबारी के बाद हमलावर मारा गया। बिल्डिंग के अंदर पांच कर्मचारी मृत पाए गए और एक व्यक्ति घायल था, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, घायल हुए कर्मचारी और पुलिस अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस मार्टिन के घर की तलाश कर रही है और उसको लेकर कारखाने में भी एक जांच जारी है।

अमेरिका में नौकरी से निकाले जाने के बाद अपने पांच साथियों को गोलियों से भून डाला

International News inextlive from World News Desk