भैसाली बस अड्डे से होती है 140 बस संचालित

एमसीटीएनएल ट्रांसपोर्ट को भी नुकसान

Meerut: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बस अड्डा शिफ्ट होने रूट्स बंद होने के चलते रोडवेज को रोजाना लाखों रुपए का फटका लग रहा है। सिटी बसों के रेवेन्यू पर भी कांवड़ यात्रा का भारी असर है। हालांकि सोहराब गेट बस अड्डे से चलने वाली बसों पर इसका खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

टेबल

अड्डा बसों की संख्या सामन्य दिन रेवेन्यू कांवड़ मेले के दौरान

भैसाली 140 15 लाख 10 लाख

सिटी बसें 120 5 लाख 1 लाख

सोहराब गेट 180 18 लाख 17 लाख

वर्जन

कांवड यात्रा के दौरान रोजाना 5 लाख का नुकसान हो रहा है। 11 दिनों में मेरठ डिपो को कुल 55 लाख रुपए के रेवेन्यू का नुकसान होगा।

संदीप अग्रवाल, एआरएम भैसाली

सोहराब गेट डिपो पर इस यात्रा कोई खास असर नहीं होता। रेवेन्यू अभी भी सामान्य है।

परवेज बशीर, एआरएम

कांवड यात्रा के दौरान एमसीटीएनएल को रोजाना लगभग 4 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। 25 से एक अगस्त तक लगभग 40 लाख रुपए के रेवेन्यू का नुकसान एमसीटीएनएल को हो जाएगा।

संदीप लाहा, जीएम एमसीटीएनएल

--------------