जब इन पांच नेताओं की फिसली जुबान
1. Narendra Modi :
भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का पहला विदेशी दौरा भूटान में था। साल 2014 में मोदी को भूटान की पार्लियामेंट में भाषण देना था। आखिरकार मोदी स्टेज पर पहुंचे और स्पीच देना शुरु किया। शुरुआत में तो सबकुछ सही रहा लेकिन बीच में मोदी ने भूटान की जगह नेपाल बोल दिया। बस फिर क्या विरोधियों को तंज कसने का मौका मिल गया। सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक मोदी की जुबान फिसलने की खबर ने सुर्खियां बटोरीं।

जब इन पांच नेताओं की फिसली जुबान
2. Donald Trump :
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से पुराना नाता है। बिना सोच-समझे भाषण देने वाले ट्रंप के बयान काफी विवादित रहते हैं। एक बार अपनी स्पीच के दौरान ट्रंप ने बेल्िजयम को शहर बता दिया था। अब उनकी जीके कमजोर है या लिखने वाले ने गलती की। लेकिन हम सभी ने तो यही पढ़ा कि बेल्िजयम कोई शहर नहीं बल्िक देश है।

जब इन पांच नेताओं की फिसली जुबान
3. John McCain :
2008 अमेरिकी चुनाव के दौरान सीनेटर जॉन मैककेन एक टीवी शो में डीबेट कर रहे थे। जॉन ने ओबामा की फॉरेन पॉलिसी को फेल बताते हुए अपने विचार रखे थे। चर्चा इतनी बढ़ गई कि जॉन का भूगोल और विज्ञान आपस में ही उलझ गया। दरअसल यहां पर जॉन ने इराक-पाकिस्तान बॉर्डर की बात कह दी। अब जरा आप नक्शा जाचेंगे तो पता चलेगा कि इराक-पाकिस्तान कोई बॉर्डर है ही नहीं।

जब इन पांच नेताओं की फिसली जुबान
4. Dick Cheney :
साल 2007 में टेक्सास में विदेश नीति पर चर्चा करते हुए फॉर्मर वाइस प्रेसीडेंट डिक चीनेय वेनेजुएला की जनता को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने एक बात कही कि, 'जिसमें डिक ने वेनेजुएला की जनता को पेरू का बता दिया। '

जब इन पांच नेताओं की फिसली जुबान
5. Nicolas Sarkozy :
फ्रांस के भूतपूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी भी अपनी स्पीच के दौरान काफी कुछ गलत बोल गए थे। साल 2011 में सरकोजी फ्रांस के बार्डर पर जनता को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने बीच में फ्रांस की जगह जर्मनी शब्द बोल दिया। अब ये जर्मनी का प्यार है या कुछ और। यह सरकोजी ही बता सकते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk