आपने यह तो कई बार सुना होगा कि दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है और यहां वह सब है जो हमने कभी सपनों में भी न सोंचा हो. तो आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही अजब अनोखे मेसी फूड फेस्टिवल्स के बारे में जिन्हे सारी दुनिया बड़े जोश और जुनून के साथ मनाती है.

La Tomatina , Buño, Spain

5 messiest food festivals

हर साल अगस्त के आखिरी वेडनेसडे को स्पेन के ब्यूनो में लगभग 50 हजार की भीड़ इस फेस्टिवल को मनाने के लिये इकठ्ठा होती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी और अपने आप में अनोखी मेसी फूड फाइट है जिसमें लोग एक दूसरे पर टमाटर फेंक कर इसे सेलिब्रेट करते हैं.

Battle of the Oranges, Italy

5 messiest food festivals

इटली का यह सबसे बड़ा फूड फेस्टिवल हर साल फरवरी महीने में मनाया जाता है. इसमे एक दूसरे पर आरेन्जेज फेकने का चलन है. नार्दर्न इटली में यह फेस्टिवल सबसे ज्यादा फेमस है.

Clean Monday Flour War, Greece

5 messiest food festivals

हर साल 10 मार्च को ग्रीस के लोग कलर्ड फ्लोर से एक दूसरे को रंगते हैं. लगभग 200 साल पुराने इस ट्रेडीशन को आज भी लोग बड़े जोश के साथ निभाते हैं. टाउन की पुरानी बिल्डिंग्स को प्लास्टिक सीट से कवर कर दिया जाता है. 

Water Fight, Thailand

5 messiest food festivals

थाइलैड का यह फेस्टिवल वहां के न्यू-इयर के दौरान मनाया जाता है. इसमे लोग एक दूसरे पर वाटर बैलून्स फेकते है और वाटर पिस्टल से लोगों पर पानी की फुहारे छोडी जाती हैं. यह फेस्टिवल वहां इतना फेमस है कि लगभग हर कोई इसमे नहा जाता है.

Haro Wine Festival, Spain

5 messiest food festivals

स्पेन के हारो टाउन में होने वाले इस अनोखे फेस्टिवल में लोग वाइन से होली खेलते हैं. सुबह सात बजे सभी अपने घरों से सफेद कपड़े पहन कर हाथों में खाली जग और बोटल लिये एक जगह इकट्ठा होते हैं और वहां सभी को फ्री वाइन मिलती है. लोग जमकर वाइन पीते हैं और दूसरों पर फेंकते हैं. यह तब तक चलता रहता है जबतक कि सभी लोग सर से पैर तर वाइन के रंग (वायलेट) में रंग नहीं जाते.