PATNA : सोमवार की अल सुबह तेज आंधी-पानी से सूबे में पांच लोगों की मौत हो गई। बक्सर में तेज आंधी से इटाढ़ी के सिकटौना गांव की 40 वर्षीय महिला देवंती देवी की मौत छत से गिरकर हो गई। डुमरांव के अरक गांव में झोपड़ी गिरने से एक वृद्ध राधेश्याम सिंह की मौत हो गई। औरंगाबाद में वज्रपात से मदनपुर प्रखंड के सलैया थाने के रतन बिगहा गांव निवासी 21 वर्षीय अनुज कुमार की मौत हो गई। गया में दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हाजीपुर के लालगंज में ठनके की तेज आवाज से वार्ड नं। 9 निवासी नवल किशोर पांडे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छपरा में आंधी के कारण संतुलन खोने से एक जीप पलट गई, जिससे एक दर्जन लोग घायल हो गए।

पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। मगर किसी के हताहत की सूचना नहीं है। आंधी-तूफान के कारण कटिहार-बरौनी रेलखंड पर सेमापुर-कटिहार के बीच डाउन लाइन पर बिजली का तार टूटने के कारण छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। इस दौरान कटिहार की ओर जाने वाली राजधानी, अम्रपाली व कैपिटल समेत आधा दर्जन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। सेमापुर स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस के घंटों तक खड़े रहने के कारण यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इस बारिश से मूंग व गन्ने की फसल को फायदा पहुंचा है।