PATNA: बाबा भोलेनाथ के भक्तों के लिए पटना सिटी का बाजार सजकर तैयार हो गया है। सावन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन, अभी से ही बाजार में चहल पहल बढ़ने लगी है। पटना की थोक व खुदरा दुकानों में दिल्ली व कोलकाता से आए सावन के कपड़े ग्राहकों को लुभा रहे हैं। रेडीमेड कपड़ों के कीमत की बात करें तो बीते वर्ष की तुलना में पांच से सात फीसदी की बढ़ोतरी है। व्यापारियों की मानें तो पटना की मंडियों में बोलबम वस्त्रों का कारोबार 25 करोड़ रुपए के आसपास होने की उम्मीद है।

इनकी रहती है ज्यादा डिमांड

बोलबम वस्त्र बाजार में रंगीन टी शर्ट, पैंट, बैग, मोबाइल, कैमरा रखने के लिए पर्स, महिलाओं के लिए बैग, गमछा, गोला, पट्टी के साथ दर्जनों आइटम की मांग ज्यादा है।