जब इंजन में फंस गए पक्षी

यह साल 2009 की बात है जब अमेरिका के एक प्लेन में पक्षी फंस जाने के काण अचानक से प्लेन के इंजन ने चलना बंद कर दिया. इसके बाद पायलट की समझदारी से सभी यात्रियों को न्यूयॉर्क की हडसन नदी में उतारा गया. इससे किसी भी यात्री को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ा.

बर्फीली पहाड़ी में जा घुसा प्लेन

स्विटरलैंड की हसीन वादियां किसको नहीं पसंद होतीं लेकिन एक डुअल इंजन प्लेन के पायलट का मन इन वादियों में ऐसा खोया कि उसका प्लेन संतुलन खोकर बर्फीली वादियों में जा घुसा. यह विमान 12 फरवरी 2009 को विएना से ऑस्ट्रिया जा रहा था. हादसे में विमान में सवार दो लोगों की मौत हो गई.

टॉप 5 bizarre प्‍लेन क्रैश जो डालते हैं अचरज में

और घर पर आ गिरा प्लेन

अमेरिका के वर्ल्डट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले के लगभग आठ साल बाद न्यूयॉर्क में एक पैसेंजर विमान इंजन में खराबी आने पर एक घर में जा घुस. इस हादसे में 49 लोगों की मौत हुई. इनमें से एक वह महिला भी थी जिसके पति की 2001 के आंतकी हमलों में जान गई थी.

टॉप 5 bizarre प्‍लेन क्रैश जो डालते हैं अचरज में

लैंडिग करते ही फिसला प्लेन

पिछले ही साल लंदन के एक सिटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करता हुआ एक प्लेन फिसल गया. हादसे के वक्त विमान में 72 लोग मौजूद थे. हादसे में सिर्फ दो लोगों को चोटें आई थीं. दरअसल विमान उतरते वक्त प्लेन के व्हील्स नहीं खुल पाने से विमान ट्रेक पर फिसल गया.

डायनिंग टेबल तक पहुंचा प्लेन

अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट में एक प्लेन कंट्रोल खोकर एक घर में जा घुसा. इस हादसे मे एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. विमान को महिला के घर से एक किलोमीटर दूर स्थित एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन विमान महिला के घर में जा घुसा.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk