Class bunk करने के ideas अगर smart और intelligent नहीं हुए तो आप फंस सकते हैं। चलिए आप के साथ अपने यूज़र्स के class bunk करने के wild ideas को शेयर करके हम आपकी प्रब्लम को सॉल्व कर देते हैं.   यही  रोज रोज स्कूल या कॉलेज जा सांड्स boring ना.HI5

Idea no.1@ Be Happy Allways

Class bunk करने के लिए आप एक weird application टाइप कीजिए जिसमें लिखिए Rsptd Sir/Ma'am मेरे पास सिर्फ एक innerwear है जो कि पूरी तरह से गीला है इसीलिए आप प्लीज़ मेरी छुट्टी की application accept कर लीजिए ताकि मैं उसे सुखा कर कल पहन कर आ सकूं

Pros ऐसी problem में कोई कुछ नहीं कह पाएगा

Cons आपकी ma’am/sir weird हुए तो आपकी checking भी हो सकती है।

Idea no.2@ Animesh Srivastava

आप किसी दूसरे क्लास के बच्चे से कर लीजिए कि जब आपकी क्लास चल रही हो तो वो क्लास के बीच में आकर कहें कि आपको कोई दूसरी mam/sir बुला रही हैं

Pros किसी को शक नहीं होगा और मैम भी कुछ नहीं कहेंगी।

Cons हो सकता है क्लास खत्म होने पर डांट की डबल डोज़ मिल जाए.Bunk

Idea no.3@Roshan Agrawal

आप स्कूल/कॉलेज ही नही जाइए। ये idea लग तो बहुत सिंपल रहा है पर इतना सिम्पल भी नहीं। यहां class bunk करने के लिए घर वालों को बेवकूफ बनाना होगा। चलिए इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं। कह दीजिए स्कूल/कॉलेज में डांस के ऑडिशंस है इसीलिए टाइम वेस्ट होगा सोचा आज घर पर ही पढ़ लू। ये सुनकर घर वाले भी खुश हो जोएंगे और आपका काम भी हो जाएगा। अब नेक्स्ट डे क्या करना है इसके लिए ज़रा अपने दिमाग के घोड़ों को दौड़ाइये।

Pros Class bunk की तो छोड़िए पूरे दिन की छुट्टी मिल जाएगी

Cons फंस गए तो स्कूल/कॉलेज में punishment और घर में खाने से भी हांथ धो बैठेंगे।

Idea no.4@Ruku Sharma

ये बहाना काफी सेफ है। ma’am/sir से कह दो कि BP low हो रहा है वो खुद ही आपको canteen भेज देंगे। बस फिर क्या आराम से canteen में जाकर खाइये पीजिए और इंजॉय कीजिए।

 

Pros Idea  तो safe और best है। Health issue में कोई कुछ नहीं बोलता।

Cons अगर बीमार होने की acting ना कर पाए तो हो सकता है कि आप मुर्गा बना दिए जाए या आपके टीचर ज़्यादा weird हुए तो हो सकता है वो पूरे स्कूल/कॉलेज में दौड़ लगवा दे। तब तो आपका BP सही में लो हो जाएगा।

Idea no.5@Shubha Saxena

टीचर से कहिए,  तबियत कि ठीक नहीं लग रही है लगता है चक्कर आने वाला है। कंफ्यूज़ होने की ज़रूरत नहीं है idea ज़रा naughty और confusing ज़रूर है कि चक्कर आने वाला है ये कैसे पता चल सकता है, पर यही तो idea का crunch है। कंफ्यूज़ होगा आपका टीचर।

Pros Teacher confuse हुआ तो आपकी बात बन जाएगी।

Cons पकड़े गए तो सही में चक्कर आ जाएगा।