आर्टिफिशियल हाथ लगाए

अगर इंसान अपने अंदर कुछ भी करने की ठान ले तो इस दुनिया में कुछ भी असंभवन नही हैं। अलवर के मूंडनवालाकलां गांव के स्कूल में पढ़ने वाली 5 साल की पायल कि हिम्मत देखकर हर कोई हैरान है। मां मनीषा और पिता धर्मवीर का कहना है कि पायल आज से करीब 10 महीने पहले स्कूल के खेल के मैदान में हादसे का शिकार हो गई थी। वह 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गई थी। इस दौरान उसके दोनों हाथ बेकार हो गए थे। हालांकि उसके ये हाथ काटकर अक्टूबर में उसे आर्टिफिशियल हाथ लगाए गए। ऐसे में अभी उसके घाव नहीं भरे हैं। उसकी दवा भी प्रॉपर चल रही है। इस लंबे गैप से उसकी पढा़ई भी काफी पीछे हो गई थी, लेकिन जैसी पायल को फील हुआ कि वह अब ठीक हो रही है।

क्लास रूम में नीचे बैठती

वह पढ़ने की जिद करने लगी। ऐसे में उसके स्कूल से फिर संपर्क किया गया। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल तनीशा का कहना है कि पायल की लगन को देखते हुए स्कूल में बुला लिया गया। ऐसे में स्कूल में उसकी चोट का ख्याल करते हुए उसे विशेष व्यवस्था की गई है। क्लास रूम में वह नीचे बैठती है जिससे कि वह वह पैरों से लिख सके। स्कूल में टीचर और बच्चे सभी उसका काफी ख्याल करते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि पायल खुद को कमजोर नही समझती है। वह दूसरे बच्चों की अपेक्षा पढाई में काफी गंभीर है।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk