- राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत होगा निर्माण, जनवरी 2019 तक निर्माण पूरा करने के निर्देश, 3.18 करोड़ जारी

KANPUR: साउथ सिटी में 100 बेडेड अस्पताल के निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद एक और अस्पताल के निर्माण को सरकार ने स्वीकृति दे दी है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 50 बेडेड अस्पताल का निर्माण कानपुर जनपद में होगा। 6.36 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल के निर्माण को शासन ने 3.18 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं। मालूम हो कि इस अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2015-16 में ही कर दी गई थी। इसके निर्माण को लेकर कुछ नहीं हुआ। अब शासन ने एक बार फिर इसके निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति देने के साथ ही काम पूरा करने की अवधि भी तय कर दी है। अस्पताल के निर्माण का काम जनवरी 2019 तक पूरा किया जाने के आदेश है। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम इस अस्पताल का निर्माण करेगा।