पांच जून को हुई घटना

तमिलनाडु में चेन्नई से करीब 50 किलोमीटर दूर कीझामुर गांव में 5 जून को करीब 50 आवारा कुत्तों को जिंदा जलाए जाने की खबर मिली है। मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय निवासी ने पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले पी आशवत को इसकी सूचना दी और उन्होंने मामले की जांच की। घटना की रिर्पोट पुलिस में की गयी और जांच करने पर पता चला कि गांव के कुछ लोगों ने भेड़ और बकरियों के झुंड पर हमला करने पर इन कुत्तों को जला कर मार डाला। मामले में चार लोगों की गिर फ्तारी भी हुई है।

पहले बेहोश किया फिर जला डाला

पता चला है इन कुततों को मारने के लिए गांव वासियों ने अनोखा तरीका निकाला। पहले उन्होंने पेस्टिसाइट मिला खाना खिलाकर कुत्तों को बेहोश कर दिया। उसके बाद उन पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया गया।

पंचायत ने किया इंकार

हालाकि गांव की पंचायत ने आश्वत से कहा कि किसी कुत्ते की हत्या नहीं की गई है। लेकिन उन्होंने दावा किया कि उनके पास 50 कुत्तों के मारे जाने का सबूत है। उन्हें कुत्तों के अधजले शव मिले जो सड़ी-गली हालत में थे। जिन्हें बाद में उन्होंने उठाकर पूरी तरह से जलाया था।

पहले भी हुई हैं कुत्तों की हत्या

वैसे इस तरह का मामला पहली बार सामने नहीं आया। इससे पहले भी कुत्तों की हत्या की गयी है। पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ युवक एक कुत्ते को जिंदा जलाते नजर आ रहे हैं। यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कहां का है लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में इसकी जमकर आलोचना हुई थी। इसके अलावा कल्कत्ता का भी एक ममला प्रकाश में आया था कि बदसूरत दिखने के चलते स्ट्रीट डॉग्स को मार डाला गया। मुबई में भी 15 कुत्तों को जहरीला मांस खिला कर मार दिया गया था।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk