dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण मसूरी व नैनीताल में सरकार ने 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की कसरत तेज हो गई है। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) के अधीन अनुबंधित तौर पर संचालित होने वाली इन बसों में ट्रायल के लिए एक बस दून पहुंच गई है। आज गुरुवार से इस बस का मसूरी मार्ग पर ट्रायल किया जाएगा। बता दें कि सरकार ने 25 बसें दून से मसूरी और बाकी 25 हल्द्वानी- नैनीताल के बीच चलाने का फैसला लिया था।

पिछले महीने बनी थी सहमति

बीती एक अगस्त को मुख्य सचिव उत्पल कुमार की अध्यक्षता में परिवहन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर हुई बैठक में सूबे में रोडवेज के जरिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर सहमति बनी थी। इसी के तहत रोडवेज की ओर से निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए थे। इनमें तमिलनाडु की एक कंपनी ने एक करोड़ की कीमत की एक बस ट्रायल करने के लिए दून भेज दी है। पर्वतीय मार्गों को देखते हुए बस 166 व्हीलबेस की है। यह बस रोडवेज कार्यशाला में पहुंची तो इसके साथ इंजीनियर ने इसके संचालन के बारे में चालकों और परिचालकों को जानकारी दी।

 

National News inextlive from India News Desk