- सीए फाइनल, फाउंडेशन और सीपीटी के रिजल्ट जारी, राजधानी को मिले 50 नए सीए

LUCKNOW :

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल, फाउंडेशन और कॉमन प्रोफिसेंसी टेस्ट (सीपीटी) के रिजल्ट शुक्रवार को जारी किए। इस एग्जाम में राजधानी के टापर्स ने अपना जलवा बिखेरा। सीए फाइनल की परीक्षा में सफलता हासिल कर करीब 50 स्टूडेंट्स सीए बनने में सफल हुए। शहर में अपूर्व श्रीवास्तव 457 मा‌र्क्स के साथ टॉप पर रहे।

पहली बार में ही सफलता

अपूर्व ने एक ही बार में ही सीए के सभी ग्रुपों को पास करने में सफलता हासिल की है। आईसीएआई के सचिव सीए राहुल वर्मा ने बताया कि सीए फाइनल की परीक्षा मई में हुई थी। शहर से करीब 350 स्टूडेंट इसमें शामिल हुए थे। आईसीएआई के आंकड़ों के हिसाब से औसतन 13 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने देश में सफल हासिल की है। 16 प्रतिशत ग्रुप ए में और 13 प्रतिशत ग्रुप बी में सफल हुए हैं। सीपीटी और फाउंडेशन का एग्जाम जून में हुआ था। सीपीटी में 590 और फाउंडेशन में करीब 360 लोगों ने हिस्सा लिया था। सीपीटी में कुल 28 प्रतिशत और फाउंडेशन में 19 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है।

इन्होंने बढ़ाया शहर का मान

दिशा केसवानी

आरती सक्सेना

मो। आदिल

मयंक धर पांडेय

अभिषेक कश्यप

अपूर्व पटेल

शुभम अग्रवाल

शिवम गोयल

काजल यादव

सुकृति नारायण

आस्था बंसल

अनुज रस्तोगी

अपूर्वा शंकर