50 वर्षीय रेलकर्मी ने सहकर्मी की बेटी से की रेप की कोशिश बच्ची की चीख सुनकर पहुंचे लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा, जमकर पीटा allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: वह मासूम थी, रो रही थी, छोड़ देने की गुहार लगा रही थी, लेकिन दूसरा हैवान था। उसे गोद में दबाए हुए था और उसकी अस्मत से खेलने की कोशिश किए जा रहा था। गनीमत रही कि बच्ची की आवाज वहां से गुजर रहे लोगों के कानों तक पहुंच गई और वे आवाज को अनसुनी करने की बजाय बच्ची को बचाने पहुंच गए। लोगों को देख सात वर्षीय बच्ची को गलत नीयत से झाडि़यों में लेकर गया 50 वर्षीय रेल कर्मचारी उसे छोड़कर भागने लगा। दौड़ाकर पकड़ने के बाद पब्लिक ने उसे जमकर धुना और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के सूबेदारगंज स्थित रेलवे कॉलोनी में सोमवार दिन में 11 बजे की है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी आर्मी से रिटायर और प्रतापगढ़ का मूल निवासी है। गिफ्ट देने के बहाने ले गया रेलवे कॉलोनी में रहने वाला बच्ची का पिता रेलवे में मजदूरी करता है। कॉलोनी में ही रहने वाला महेन्द्र कुमार सिंह रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। सोमवार को महेंद्र सात वर्षीय मासूम गिफ्ट देने के बहाने कॉलोनी के सुनसान एरिया में उगी झाडि़यों में लेकर चला गया। वहां वह उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इससे बच्ची घबरा गई और रोने लगी। उसके रोने की आवाज सुन उधर से गुजर रहे कॉलोनी के लोग झाडि़यों की ओर गए तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गए। भागने का किया प्रयास महेन्द्र बच्ची को गोद में बैठाकर उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास कर रहा था। उन्होंने शोर मचाते हुए महेंद्र को पकड़ने का प्रयास किया तो वह बच्ची को छोड़ भागने लगा। तब तक कालोनी के अन्य लोग भी वहां आ गए और महेंद्र को घेर कर पकड़ लिया गया। इसके बाद उसकी धुनाई शुरू हुई इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद महेंद्र को लोगों से छुड़ाया और थाने ले गई। आंसू देखकर भी नहीं पसीजा कॉलोनी के राजेश कुमार ने बताया कि पचास वर्षीय महेन्द्र बच्ची को पकड़े हुए था और उसका मुंह दबा रखा था। बच्ची लगातार रो रही थी, लेकिन महेंद्र का दिल उसके आंसू देख कर भी नहीं पसीजा। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। आरोपी रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। वह सेना से रिटायर और प्रतापगढ़ का मूल निवासी है। उसे मौके से गिरफ्तार किया गया है। बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है। -नागेश सिंह, एसओ, धूमनगंज