RANCHI: राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में 500 बत्तख के बच्चों को जहर देकर मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में फार्म मालिक दिलीप कुमार की शिकायत पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी मासूम पक्षियों को मारने में शामिल होगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही बत्तख के बच्चों को दिए जाने वाले दाने का सैंपल पुलिस ने लिया है, ताकि यह पता चल सके कि उसमें कौन सा जहर मिला हुआ था।

क्या है मामला

नगड़ी थाना क्षेत्र के बांधटोली निवासी दिलीप कुमार महतो के बत्तख फार्म में पल रहे 500 बच्चों को बीती रात अज्ञात लोगों ने जहर दे दिया। इससे अधिकतर बत्तखों की मौत रात में ही हो गई, जबकि कुछ बत्तखों की सुबह तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इस घटना से दिलीप का पूरा परिवार सदमे में है। दिलीप के अनुसार, बत्तख के बच्चों को दिए जाने वाले दाने में किसी ने देर रात जहर मिला दिया, जिसे खाने की वजह से बत्तख के बच्चे रात में एक साथ तड़पने लगे। उनकी आवाज सुनकर जब वह वहां पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनके खाने में किसी ने जहर मिला दिया है। दिलीप ने बड़ी ही मुश्किल से इस बत्तख फार्म को बनाया था।