- कार्य परिषद की बैठक में सीएसजेएमयू के 33वें दीक्षांत समारोह की डेट भी फाइनल

KANPUR: सीएसजेएमयू मे बैक पेपर देने वाले स्टूडेंट्स की फीस के मामले पर शुक्रवार को कार्य परिषद मुहर लगा दी है। एक बैक पेपर के लिए स्टूडेंट को 500 रुपए जमा करने होंगे। बैक पेपर एग्जाम के लिए अप्लीकेशन सबमिट करने से लेकर फीस जमाकर करने तक पूरा प्रॉसेस ऑनलाइन है। कार्य परिषद में 33वें दीक्षांत समारोह की डेट भी फाइनल कर दी गई। दीक्षांत समारोह 11 सिंतबर को होगा। सीएसजेएमयू के मीडिया इंचार्ज प्रो संजय कुमार स्वर्णकार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर भी विचार विमर्श किया गया है। इसके अलावा आईबीएम के प्रोफेसर व प्रो। वीसी रहे आरसी कटियार को अब एकेडमिक रिसोर्स सेल का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। मीटिंग में वीसी प्रो। नीलिमा गुप्ता, प्रो। सुभाष चन्द्र अग्रवाल, डॉ। सुधीर अवस्थी, प्रो। संजय श्रीवास्तव, प्रो। मुकेश रंगा, शकील अहमद, डॉ। एनके बाजपेई मौजूद रहे।