Jamshedpur: शुक्रवार तक कुल 4831 धावक दौड़ में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। 1300 धावकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, वहीं 1837 धावकों ने ऑफलाइन आवेदन दिया है। 636 स्कूली छात्र, टीएसआरडीएस से 430 धावक व अर्बन सर्विसेज ने 728 धावकों ने रन-ए-थॉन में भाग लेने की पुष्टि की है।

 

तीन कैटेगरी में आयोजन

ओपन वर्ग के लिए 10 किमी की दौड़ का आयोजन होगा। इसमें किसी भी उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा अंडर- 16 बालक व बालिकाओं के पांच किमी एवं अंडर- 16आयु वर्ग से अधिक उम्र के प्रतिभागियों के लिए सात किमी की दौड़ रखी गई है। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित आर्चरी ग्राउंड से दौड़ की शुरुआत होगी।

 

कल तक होगा रजिस्ट्रेशन

जमशेदपुर रन ए थॉन के लिए 30 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन का काम चलेगा। 10 किमी की दौड़ में भाग लेनेवालों के लिए पांच सौ रुपये, सात किमी। वाले प्रतिभागियों को तीन सौ रुपये और पांच किमी की दौड़ में शामिल होनेवालों के लिए एक सौ रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है.टाटा स्टील की ओर से धावकों के लिए चिप की व्यवस्था की गई है। यानी धावक अपनी टाइमिंग खुद जान सकेंगे।