अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की की व्यायाम प्रशिक्षक और युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा संपन्न

दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा, 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित

Meerut। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार को व्यायाम प्रशिक्षक और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी की परीक्षा मेरठ के 10 केंद्रों पर संपन्न हुई। युवा कल्याण विभाग की यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। प्रथम पाली में 7823 अभ्यर्थियों में से 5267 छात्र उपस्थित थे जबकि दूसरी पाली में 7823 छात्रों में से 5296 छात्र उपस्थित रहे।

दो पालियों में हुई परीक्षा

प्रथम पाली में पंजीकृत 7823 अभ्यर्थियों में से 5267 छात्र उपस्थित रहे जबकि 2556 छात्र अनुपस्थित थे। जबकि दूसरी पाली में 7823 छात्रों में से 5296 छात्र उपस्थित थे, 2527 छात्र अनुपस्थित थे। मेरठ के अलावा यह परीक्षा गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर नगर, आगरा, बरेली, मुजफ्फरनगर में संपन्न हुई। कुल 694 पदों के लिए सुबह की पाली में 1,68,699 और शाम की पाली में 1,68,696 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा शाम को 3 से 5 बजे तक संपन्न हुई।

जमा करा लिया गया प्रश्नपत्र

प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर आउट होने के बाद सरकार ने इस बार परीक्षार्थियों को सिर्फ ओएमआर शीट की एक कॉपी साथ ले जाने की इजाजत दी। प्रश्नपत्र को ओएमआर शीट के साथ ही जमा करा लिया गया था। परीक्षा के नोडल अधिकारी और एडीएम सिटी मुकेश चंद्र ने बताया कि सभी 10 केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हुई है। बड़ी संख्या में पुलिसबल और मजिस्ट्रेट की तैनाती केंद्रों पर की गई थी। लखनऊ की टीम ने भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की।