सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 130 परीक्षार्थी गैरहाजिर

Meerut। सीबीएसई की सोमवार को 12वीं की म्यूजिक वोकल तो 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा हुई। इस दौरान सभी सेंटर्स पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 26 परीक्षा केंद्रों पर हुई 12वीं की परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत छात्र 3432 रहे, जिसमें से 3317 छात्र उपस्थित रहे। जबकि 55 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं 10वीं की अंग्रेजी कम्यूनिकेशन की परीक्षा 30 केंद्रों पर हुई, जिसमें 13020 छात्र पंजीकृत रहे। 12895 ने परीक्षा छोड़ी जबकि 125 गैरहाजिर रहे। वहीं अंग्रेजी लिटरेचर व लैंग्वेज की परीक्षा के लिए 443 पंजीकृत छात्रों में से 438 छात्र उपस्थित रहे तो पांच अनुपस्थित रहे। सीबीएसई कोर्डिनेटर एचएम राउत ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।

बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन 15 तक

बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभी 15 मार्च तक मौका है। इस बार ग्रेजुएशन में अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्रों को भी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की छूट हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से कराई जा रही इस परीक्षा के लिए हालांकि इस बार फीस काफी बढ़ा दी गई हैं। सामान्य वर्ग के लिए इस बार 1500 रूपये व अन्य वर्ग के लिए 750 रूपये आवेदन शुल्क हैं। हालांकि बीएड की परीक्षा अप्रैल में होगी।