लिस्ट बनाकर स्पोट्र्स डिपार्टमेंट को भेजेगी

आवेदन देने वाले प्लेयर्स की जांच पड़ताल कमेटी करेगी, जिसमें प्लेयर्स के अचीवमेंट की जांच से लेकर कई दूसरी जांच शामिल हैं। ऑथोरिटी इसके बाद फाइनली लिस्ट बनाकर स्पोट्र्स डिपार्टमेंट को भेजेगी। स्पोट्र्स डिपार्टमेंट की मुहर के बाद प्लेयर्स को सम्मान मिलना तय हो जाएगा।

सम्मान की राह आसान नहीं

इस बार सम्मान समारोह की राह आसान नहीं होगी। पिछले साल सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड दिए जाने को लेकर स्पोट्र्स के लोगों में असंतोष था। हालांकि डिपार्टमेंट ने मामले को दबा दिया था, तब कई ऐसे गेम के प्लेयर्स को भी अवार्ड दिया गया था, जिसका नाम लेने वाला भी स्टेट में कोई नहीं है। इस बार स्पोट्र्स के लोगों ने इसका विरोध करने की बात कही है। बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि खेल की स्थिति खराब होते जा रही है। स्टेट में खेले जाने वाले खेल को छोड़कर बाहर के प्लेयर्स को सम्मानित किया जा रहा है। यह ठीक नहीं है।

इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी है विरोध  

प्लेयर्स व स्पोट्र्स से जुड़े लोगों में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विरोध है। क्रिकेट हो या हॉकी सभी खेल में खिलाड़ी सफर कर रहे हैं। क्रिकेट को लेकर दो साल से खींचतान चल रही है, वहीं हॉकी का एक्ट्रो टर्फ ग्राउंड कई सालों से लटका हुआ है। पायका का पैसा कई सालों से सेंट्रल गवर्नमेंट नहीं दे रही है। कुल मिलाकर असंतुष्ट इस बार विरोध करने का मन बना चुके हैं।

सम्मान समारोह का होगा विरोध

इस बार सम्मान समारोह से पहले ही प्लेयर्स ने विरोध करना शुरू कर दिया है। बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन अभी दो दिन पहले ही अनुरोध मार्च निकाल चुका है। अब वह बड़े विरोध की तैयारी कर रहा है। जल्द ही उसका खाका बनकर तैयार हो जाएगा। इस बार प्लेयर्स आर-पार के मूड में दिख रहे हैं।

पिछले साल भी बैठे थे धरना पर

पिछले साल भी सम्मान समारोह के दौरान प्लेयर्स धरने पर बैठे थे। इधर एसकेएम में सम्मान समारोह चल रहा था। उधर, कारगिल चौक पर प्लेयर्स धरने पर बैठे थे। हालांकि आश्वासन के बाद प्लेयर्स ने यह धरना खत्म कर दिया था।

पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में होगा सम्मान

इस बार एसके मेमोरियल हॉल की जगह पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स काम्पलेक्स में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह पहला मौका है जब एसकेएम से अलग दूसरी जगह खेल सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

खेल सम्मान की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। प्लेयर्स के आवेदन आ चुके हैं। इस पर कमेटी विचार करेगी। स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के मुहर के बाद लिस्ट को फाइनल कर दिया जाएगा।

अरविंद ठाकुर, सेक्रेटरी कम डायरेक्टर, स्टेट स्पोट्र्स ऑथोरिटी.