आज बीएससी व बीकॉम में मिलेगा प्रवेश

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एलएलएम पाठ्यक्रम में 60 सीटों में से 56 सीटें भर गई हैं। इसमें सोमवार को चार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए। एलएलएम में अब दिव्यांग कोटा, स्पो‌र्ट्स कोटा और पाल्य कोटे की सीट भरी जानी है। इसी प्रकार बीएससी में 34 सीटें व एलएलबी में 40 सीटों पर प्रवेश हुआ है। एलएलबी में कुल 300 सीटें हैं। मंगलवार को बीएससी मैथ और बीएससी बायो के ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसके अलावा बीकॉम के विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किए जाएंगे।

इविवि के पीजी कट ऑफ

प्राचीन इतिहास : एमए सभी वर्ग के 95 अंक तक

मनोविज्ञान : नान सब्जेक्ट, कर्मचारी, शिक्षक पाल्य, खेल, दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थी 25 जुलाई को सुबह 10 बजे विभाग में संपर्क करें।

दर्शनशास्त्र: 24 जुलाई : सामान्य वर्ग के 60, ओबीसी वर्ग के 54, एससी व एसटी वर्ग के सभी

संस्कृत : 24 जुलाई : सामान्य वर्ग के 82 अंक तक, ओबीसी 60 अंक तक, एससी 40 व एसटी वर्ग के सभी

मानव विज्ञान : 24 जुलाई : एमए, एमएससी में आवेदन करने वाले विद्यार्थी सुबह 11 बजे विभाग में संपर्क करें

भौतिक विज्ञान : 24 जुलाई : एमएससी में सामान्य वर्ग 89, ओबीसी 78 अंक तक, एसटी, टीडब्ल्यू,ईडब्ल्यू, पीएच के सभी छात्र व स्पो‌र्ट्स कोटे के 61 अंक तक प्राप्त अभ्यर्थी

एमए हिंदी : 24 जुलाई : ओबीसी वर्ग के 65 अंक तक

सांख्यिकी : 26 जुलाई : एमए, एमएससी में प्रवेश के लिए सामान्य 56 अंक तक, ओबीसी 45 अंक तक, एससी व एसटी वर्ग के सभी

बॉटनी : 25 जुलाई : एमएससी इनवायर्नमेंटल साइंसेज में प्रवेश के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा दी हो वे रिपोर्ट करें

एग्रीकल्चर बॉटनी : 25 जुलाई :ओबीसी 75, एससी 60 व सभी कर्मचारी व शिक्षक पाल्य

अंग्रेजी : 24 जुलाई : सामान्य वर्ग के 77 अंक तक

गणित : एमए, एमएससी ओबीसी वर्ग के 54 अंक तक

इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन : 24 जुलाई : ओबीसी 64 अंक तक, एससी 53 अंक तक, पीएच 50 अंक तक

जंतुविज्ञान : 25 जुलाई : ओबीसी 96.50-88.50, एससी 65.50, एसटी व कोटे के सभी

भूगोल : 24 जुलाई : सामान्य वर्ग 78 अंक तक, ओबीसी 69.30, एससी 62.50 अंक तक

कॉमर्स : 24 जुलाई : सामान्य वर्ग 105, ओबीसी 82, एससी 60 अंक तक व एसटी सभी

समाज विज्ञान : 26 जुलाई : सामान्य वर्ग के 99.90 अंक तक, ओबीसी 96.20 अंक तक

महाविद्यालयों का कटऑफ

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज (24 जुलाई)

- बीए: सामान्य वर्ग 55, एससी दो अंक तक व एसटी सभी

- बीएससी बायो : सभी वर्ग के 35 अंक तक, एसटी-एसटी वर्ग के सभी

- बीएससी बायोकेमेस्ट्री सभी वर्ग के 25 अंक तक व एससी-एसटी सभी

- बीएससी गणित : सभी वर्ग के 55 अंक तक, ओबीसी वर्ग के 45 अंक तक, एससी-एसटी सभी

- बीएससी होम साइंस: सभी वर्ग के 25 अंक तक, एससी व एसटी वर्ग के सभी

- बीवोक : फूड प्रोसेसिंग एवं आटोमोबाइल में प्रवेश जारी है

पीजी का कटऑफ

- प्राचीन इतिहास 60 अंक तक, अर्थशास्त्र 50 अंक तक, शिक्षाशास्त्र 60 अंक तक, ¨हदी 65 अंक तक, अंग्रेजी 65 अंक तक, संस्कृत 50 अंक तक, समाजशास्त्र 60 अंक तक, राजनीति विज्ञान 60 अंक तक, आधुनिक इतिहास 50 अंक तक, रक्षा अध्ययन 60 अंक तक, दर्शनशास्त्र सामान्य वर्ग 40 अंक तक, ओबीसी 30 अंक तक, एससी 20 व एसटी के सभी व एमकॉम में प्रवेश 24 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ है। एमकॉम में प्रवेश 25 जुलाई को होगा। एमकॉम में 90 या अधिक तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट करें।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज

- एलएलबी -सभी वर्ग के 127 अंक तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, एससी वर्ग के 110 अंक तक व एसटी वर्ग के सभी विद्यार्थी 24 जुलाई को विधि विभाग में संपर्क करें।

कीडगंज परिसर : 24 जुलाई

- बीकॉम : 90 या उससे अधिक अंक तक सभी वर्ग, एसटी वर्ग के सभी

- बीएससी: 85 अंक तक, ओबीसी 80, एससी 60 व एसटी वर्ग के सभी

- बीए: सामान्य वर्ग के 40 अंक तक, ओबीसी के 30 अंक तक, एससी व एसटी वर्ग के सभी छात्र

जीरो रोड परिसर

- बीकॉम : ओबीसी वर्ग के 95 अंक तक, एससी वर्ग के 80 अंक तक व एसटी वर्ग की सभी छात्राएं

- बीए: सामान्य वर्ग की 30 अंक तक, ओबीसी वर्ग की 20 अंक तक, एससी व एसटी वर्ग की सभी छात्राएं

चौधरी महादेव प्रसाद (24 जुलाई)

यूजी प्रवेश

- बीए : सामान्य वर्ग के 70 अंक तक प्राप्त करने वाले सभी छात्र, एसटी वर्ग के सभी छात्र।

पीजी प्रवेश

हिंदी सामान्य वर्ग 65 अंक तक, संस्कृत-सामान्य वर्ग 20 अंक तक, एससी, एसटी सभी, अंग्रेजी साहित्य-सामान्य वर्ग के 60 अंक तक, शिक्षाशास्त्र- सामान्य 50 अंक तक, दर्शनशास्त्र-सामान्य वर्ग 30 अंक तक, ओबीसी 20, एससी व एसटी सभी, मध्यकालीन इतिहास-सामान्य वर्ग 50 अंक तक, ओबीसी 40 अंक तक, एससी 25 व एसटी सभी, उर्दू-सामान्य 35, ओबीसी 25 अंक तक व एससी एसटी सभी छात्र, समाज शास्त्र-सामान्य 48, ओबीसी 43, एससी 38 व एसटी सभी, मनोविज्ञान-सामान्य 50, ओबीसी 35, एससी 25 व एसटी सभी, अर्थशास्त्र-सामान्य 60 ओबीसी 55, एससी 50 व एसटी सभी, राजनीतिशास्त्र-सामान्य 63, ओबीसी 58, एससी 45 व एसटी सभी, भूगोल-सामान्य 68, ओबीसी 65 अंक तक, वनस्पति विज्ञान-सामान्य 60 अंक तक, भौतिक विज्ञान-सामान्य 60, ओबीसी 50 व एससी-एसटी सभी, जंतुविज्ञान-सामन्य 80, ओबीसी 70, एससी 60 व एसटी सभी, गणित-सामान्य 49, ओबीसी 40, एससी-एसटी सभी, वाणिज्य-सामान्य 70 व एसटी सभी,

-एमएससी रसायन शास्त्र : प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के 70 या अधिक अंक तक प्राप्त करने वाले, एससी के 30 अंक तक व एसटी के सभी विद्यार्थी 25 जुलाई को संपर्क करें।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय पीजी कॉलेज

- बीए : सामान्य वर्ग 35 अंक तक, ओबीसी 25 अंक तक, एससी-एसटी सभी

- बीएससी बायो: सामान्य 30 अंक तक, ओबीसी 25 अंक तक, एससी-एसटी सभी

- बीएससी गणित : सामान्य 55 अंक तक, ओबीसी 45 अंक तक, एससी-एसटी सभी

- बीकॉम: सामान्य 98 अंक तक, ओबीसी 88 अंक तक, एससी-एसटी सभी

पीजी में प्रवेश

- श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय पीजी कॉलेज में सेल्फ फाइनेंस के तहत प्राचीन इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, रसायन विज्ञान व प्राणि विज्ञान, हिंदी, रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन व वाणिज्य विषय में पीजी में प्रवेश शुरू है। प्रवेश 31 जुलाई तक चलेगा।

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीए : 25 जुलाई को यूजीएटी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित एससी वर्ग की सभी छात्राएं

बीकॉम : यूजीएटी में 80 अंक तक प्राप्त करने वाली सभी वर्ग की छात्राएं।

केपी ट्रेनिंग कॉलेज

प्रवेश 24 को

- काली प्रसाद महाविद्यालय में द्वितीय व प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों का प्रवेश 24 जुलाई को होगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ। शोभा श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि बीएड प्रवेश परीक्षा की द्वितीय सूची की प्रतीक्षा सूची में चयनित कला वर्ग में चयनित ओबीसी, एससी व विज्ञान वर्ग में चयनित सामान्य, ओबीसी, एससी अभ्यर्थी महाविद्यालय में संपर्क करें।