स्‍मार्टफोन खरीदते समय ना करें ये छह गलतियां
1- नया फोन खरीदते समय लेटेस्ट मॉडल का फोन खरीदना आप की सबसे बड़ी गलती होती है। लेटेस्ट स्मार्टफोन ना खरीद कर आप कुछ पैसे भी बचा सकते हैं। जैसे एप्पल ने अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च करने से पहले ही अपने अपने पुराने मॉडल के दाम घटा दिए थे। स्मार्टफोन कंपनियां कर 12 महीने में अपना एक नया माडल लॉन्च करती हैं। जब भी आप कोई फोन खरीदें तो चेक कर लें। अगर कोई फोन 9 महीने पुराना है तो कंपनी जल्द ही कोई नया मॉडल लॉन्च करेंगी और पुराने मॉडल के दाम घटाएगी।
स्‍मार्टफोन खरीदते समय ना करें ये छह गलतियां
2- अगर न्ये स्मार्टफोन में आप कई सारी ऐप, म्यूजिक, फोटो और वीडियो इंस्टाल करने की सोच रहे हैं तो आप को ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होगी। आमतौर पर एक स्मार्टफोन 16GB, 32GB, 64GB और 128GB तक स्टोरेज देता है। वहीं कुछ कम बजट के फोन में 8GB और 4GB स्टोरेज भी होता है। ऐसे में आप को हेमशा स्टोरेज को ध्यान में रखते हुए फोन लेना चाहिए। कुछ स्मार्टफोन में सिर्फ इंटरनल स्टोरेज ही होता है पर कुछ स्मार्टफोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करते हैं।
स्‍मार्टफोन खरीदते समय ना करें ये छह गलतियां
3- एप्पल आईफोन और एंड्रायड हैंडसेट कुछ पापुलर ऐप प्रोवाइड करते हैं। ज्यादातर प्रयोग में आने वाली ऐप एंड्रायड पर काम करती हैं। वहीं आईफोन गेम्स और ऐप्स के लिए कुछ रूपये चार्ज करता है। विंडोज फोल और ब्लैकबेरी के कुछ हैंडसेट आप कुछ बेहतरीन ऐप्स चलाने की इजाजत नही देते हैं। अगर आप आईफोन से दूसरे आईफोन पर जा रहे हैं या एंड्रायड फोन से दूसरे एंड्रायड फोन पर जा रहे हैं तो आप बहुत सारी ऐप्स को नये फोन में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
स्‍मार्टफोन खरीदते समय ना करें ये छह गलतियां
4- स्मार्टफोन के बाजार में इन दिनो भारी बदलाव आया है। कई स्मार्टफोन कंपनियां फोन रिप्लेस करने की भी गारंटी दे रही हैं। ऐसे में आप नया फोन खरीदें या पुराना आप को ये याद रखना होगा कि वो आप की सभी जरूरतों पर खरा उतरे। ऐसे में आप कुछ रूपयों की भी बचत कर सकते हैं। हर स्माटफोन अलग होता है। सभी स्मार्टफोन के एलटीई बैंड भी अलग होते हैं। कुछ बैंड आप के फोन को शानदार सिग्नल देते हैं तो कुछ बहुत ही घटिया। मोटो एक्स और आईफोन 6 को आप हर प्लेटफार्म पर यूज कर सकते हैं।
स्‍मार्टफोन खरीदते समय ना करें ये छह गलतियां
5- अगर आप अपना स्मार्टफोन किसी स्टोर से खरीद रहे हैं तो आप को फोन के साथ कई सारी ऐसेसरीज मिलेगी। आप को ऑफर के तहत कार चार्जर भी मिल सकता है। अब आप ये तो नहीं कहेंगे कि कार चार्जर किसी यूज का नही होता है। या फिर आप स्मार्टफोन केस के लिए मना करेंगे जो आप के फोन को सुरक्षित रखेगा। स्मार्टफोन खरीदते समय आप को साथ में मिलने वाल ऐसेसरीज के बारे में भी पता होना चाहिए।
स्‍मार्टफोन खरीदते समय ना करें ये छह गलतियां
6- आप स्मार्टफोन खरीदने में एक मोटी रकम लगाते हैं ऐसे में अगर फोन लेने के फौरन बाद वो चोरी हो जाए या गिर कर टूट जाए तो आप क्या करेंग। ऐसे में स्मार्टफोन लेते समय उसका इंश्योरेंस करना बहुत जरूरी होता है। जिससे आप अपने स्मार्टफोन खो जाने के बाद भी वापस पा सकते हैं। कई बार कंपनियां स्मार्टफोन के साथ ही इंश्योरेंस करवाती हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk