- उत्तरकाशी-लंबगांव मार्ग पर मट्टी गांव के चुल्लू खेत के पास खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो

- दूल्हे के चाचा समेत छह बारातियों की मौके पर मौत

UTTARKASHI: उत्तरकाशी-लंबगांव मार्ग पर मट्टी गांव के चुल्लू खेत के पास रविवार रात बारातियों से भरी बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में दूल्हे के चाचा समेत छह बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई।

गहरी खाई में गिरा वाहन

रविवार सुबह प्रतापनगर (टिहरी गढ़वाल) के आबकी गांव निवासी शिव सिंह नेगी के पुत्र दिनेश सिंह नेगी की बारात उत्तरकाशी के खरवां गांव आई थी। रविवार देर शाम को बारात वापस लौटी। इस दौरान रात करीब सवा नौ बजे मट्टी गांव के चुल्लू खेत के पास बारात में शामिल एक बोलेरो चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में दस लोग सवार थे। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ, लंबगांव थाना और उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वाहन गहरी खाई में गिरा होने तथा अंधेरा होने के कारण घायलों को निकालने में एसडीआरएफ और पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि दुर्घटना में घायल नैन सिंह पुत्र जेठू सिंह व विनोद सिंह पुत्र दरवियान सिंह निवासी ग्राम मंझखेत ब्लॉक प्रतापनगर का उपचार जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चल रहा है। जबकि, जब्बर सिंह पुत्र गेणा सिंह व अब्बल सिंह पुत्र सरजीत सिंह ग्राम आबकी, प्रतापनगर टिहरी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव को देहरादून रैफर किया गया है।

हादसे में इनकी हुई मौत

1- आनंद सिंह (35) पुत्र श्याम सिंह निवासी सिनवाड गांव

2- देवेंद्र चौहान (52) पुत्र रामस्वरूप चौहान निवासी ग्राम गैर

3- गुलाब सिंह (50) पुत्र शंकर सिंह निवासी खिट्टा, प्रतापनगर

4- चालक बलबीर सिंह (42) पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम आबकी, प्रतापनगर

5- वीर सिंह नेगी पुत्र (52) दलेब सिंह नेगी निवासी ग्राम आबकी, प्रतापनगर,

6-वीर सिंह (53) पुत्र मदन सिंह आबकी, प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल।