- क्रांति धरा में पहली बार आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

- मेडिकल कालेज व मलिन बस्ती का करेंगे निरीक्षण

मेरठ : मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार क्रांति धरा मेरठ आ रहे योगी आदित्यनाथ छह घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान वह गेंहू क्रेय केंद्रों व मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे। मलिन बस्ती में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा वह शहीद स्मारक स्थल और औघड़नाथ मंदिर भी जाएंगे। फिर कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस बीच भैंसाली मैदान के कार्यक्रम में लोगों को भी संबोधित करेंगे।

सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम

- 8.30 एएम से 8.55 एएम - दिल्ली से खरखौदा हैलीकाप्टर यात्रा।

- 8.55 एएम से 9.00 एएम - गेंहू क्रेय केंद्र के लिए प्रस्थान।

- 9.00 एएम से 9.10 एएम - गेंहू क्रेय केंद्र का निरीक्षण।

- 9.10 एएम से- 9.20 एएम : मलिन बस्ती के लिए प्रस्थान

- 9.25 एएम से 9.40 एएम : मलिन बस्ती का निरीक्षण।

-9.45 एएम से 10.00 एएम : मेडिकल कालेज का निरीक्षण।

-10.00 एएम से 10.15 एएम : श्री औघड़नाथ मंदिर यात्रा

-10.15 एएम से 10.25 एएम : श्री औघड़नाथ मंदिर में दर्शन

-10.25 एएम से 10.30 एएम : शहीद स्मारक स्थल यात्रा

-10.30 एएम से 10.40 एएम : शहीद स्मारक कार्यक्रम

-10.40 एएम से 10.45 एएम : सभा स्थल कार्यक्रम यात्रा

-10.45 एएम से 11.15 एएम तक : सभा स्थल कार्यक्रम

-11.15 एएम से 11.20 एएम - सर्किट हाउस यात्रा

-11.20 एएम से 11.40 एएम - सर्किट हाउस में मंत्रियों से भेंट।

11.45 एएम से 2.15 पीएम - मंडलायुक्त कार्यालय में कानून व्यवस्था की मीटिंग

-2.15 पीएम से 2.20 पीएम : मंडलायुक्त से पुलिस लाइन

-2.20 पीएम से 2.30 : परतापुर के लिए प्रस्थान

-2.30 पीएम : परतापुर से लखनऊ के लिए रवाना

-सुरक्षा व्यवस्था

एसएसपी- 5

एसपी - 8

एएसपी - 12

सीओ - 40

थाना प्रभारी - 50

दरोगा - 170

महिला कांस्टेबल- 130

कांस्टेबल - 750

टै्रफिक पुलिस कांस्टेबल- 60

पीएएसी, आरपीएफ, घुड़सवार पुलिस, बम स्कायड टीम, एंटी टेरिस्ट टीम, एसटीएफ टीम समेत 200 होमगार्ड भी मौजूद रहेंगे।

एनएसजी ने जमाया डेरा

शाम को लखनऊ से आए एनएसजी कमांडों ने भैंसाली मैदान को अपने अंडर में ले लिया। वहां पर अब किसी की आवाजाही पर रोक लगा दी है। दूर- दूर तक कमांडों तैनात कर दिए गए है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सिक्योरिटी में मंडल से आए काफी पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम।

-आलोक प्रियदर्शी, एसपी सिटी

पब्लिक डिमांड

आईटी पार्क

समाजवादी सरकार में वेदव्यास पुरी में करोड़ों की लागत से बना आईटी पार्क अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। इससे शीघ्र ही पूरा कराए जाए।

मल्टीलेवल पार्किंग

शहर में पार्किग की समस्या को खत्म करने के लिए कई बार मल्टीलेबल पार्किग का प्लान बनाया गया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा सका।

कलस्टर

शहर में स्पोर्टस उद्योग, कैंची उद्योग, बैंड बाजा उद्योग, हैंडलूम उद्योग, मूर्ति उद्योगों के लिए कलस्टर की स्थापना की जाए।