तीन राजधानी एक्स., दूरंतो समेत आधा दर्जन ट्रेनों को गझंडी और औरंगाबाद के बीच रोका

कोडरमा : ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के नई दिल्ली-हावड़ा रूट के कोडरमा-गया रेलखंड पर बुधवार की सुबह मानपुर-बंधुआ के बीच शरारती तत्वों ने होलिका दहन के दौरान 25 हजार वोल्ट के ओएच तार पर मशाल फेंक दिया। इस वजह से रात्रि 3 बजे से सुबह 8 बजे तक अप एवं डाउन लाइन में परिचालन 6 घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान डाउन लाइन में तीन राजधानी एक्स., दूरंतो एक्स। समेत लगभग एक दर्जन ट्रेनों को कोडरमा और गया स्टेशन के अप एवं डाउन लाइन पर रोका गया। बाद में गया एवं गझंडी से टावर वैगन के साथ कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और ओएचई तार को ठीक कर ट्रेनों को गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया। मिली जानकारी के अनुसार 12314 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी टनकुप्पा में, 12302 नई दिल्ली-कोलकाता राजधारी गया में, 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्स। को सासाराम के पास, 12174 नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्स। टनकुप्पा में, 12322 मुंबई-हावड़ा मेल पड़ैया में, 12876 नई दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्स। गुरारू में सहित कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। वहीं अप लाइन की 13009 हावड़ा-देहरादून एक्स। मानपुर में, 12321 हावड़ा-कालका मेल बंधुओ में, 12987 सियालदह-अजमेर पहाड़पुर में, 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्स। बंधुआ में, 15021 हावड़ा-गोरखपुर एक्स। गुरपा स्टेशन में रोकी गई।