क्‍या है जो इंडिया को पाकिस्‍तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाब देने से रोक रहा है

पाक अधिगृहीत कश्मीर:

अमेरिका ने 9/11 के हमलों के लिए जिम्मेदार अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पाक में घुसकर मारा था। अमेरिका की इस सफलता के पीछे एक बड़ा कारण यह था कि वहां पर कोई आतंकी संगठन इतना सक्रिय नहीं था। जब कि भारत में पाकिस्तान अधिगृहीत कश्मीर है। जो उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं।

क्‍या है जो इंडिया को पाकिस्‍तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाब देने से रोक रहा है

विरोध भी झेलना पड़ेगा:
भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भी अपनी स्िथति मजबूत करना बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर भारत पाकिस्तानी सीमा को पार करके जाता है तो उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का विरोध झेलना पड़ेगा। संयुक्त राष्ट्र संघ में भी यही कहा जाएगा कि भारत शांति नहीं चाहता है। इतना ही नहीं अमेरिका, चीन और ब्रिटेन देश भी विरोध करने लगेंगे।

क्‍या है जो इंडिया को पाकिस्‍तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाब देने से रोक रहा है

पाक बराबर जवाब देगा:

भारत-पाकिस्तान और अमेरिका-पाकिस्तान के संबंध भी अलग-अलग अलग है। अमेरिका के रिश्ते पाकिस्तान के साथ ज्यादा खराब नहीं है, जबकि भारत के साथ बिल्कुल विपरीत हैं। अमेरिका आर्थिक स्िथतियों में भारत से अधिक मजबूत हैं। इन्हीं सब कारणों की वजह से उसने पाक में घुसकर हमला किया था। जबकि पाक भारत से बराबर से लड़ेगा।

क्‍या है जो इंडिया को पाकिस्‍तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाब देने से रोक रहा है

घेराबंदी कर पाना मुश्किल:
पाकिस्तान में अमेरिकी सेना की मौजूदगी भी अमेरिका को सफलता दिलाने में कारगर रही। अमेरिका की पाक में मजबूत पकड़ है। वर्तमान में पाक में अमेरिकी सेना के तीन एयरबेस मौजूद है। जिससे अमेरिका वहां की एक-एक गली से वाकिफ है। जबकि भारत के साथ ऐसा नहीं है। उसका इस तरह से पाक में घेराबंदी कर पाना मुश्किल है।

क्‍या है जो इंडिया को पाकिस्‍तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाब देने से रोक रहा है

परमाणु हमले का बहाना:
आज दोनों ही देशों की परमाणु क्षमता मजबूत है। ऐसे में अगर भारत कभी भी पाक के अंदर उसे घुसकर जवाब देने की कोशिश्ा करेगा तो पाक परमाणु हमला कर सकता है। उसे भारत पर हमला करने का मौका अपने आप मिल जाएगा। वहीं इस परमाणु हमले से भारत में भी धनहानि से लेकर बड़ी जनहानि हो सकती है।

क्‍या है जो इंडिया को पाकिस्‍तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाब देने से रोक रहा है

आतंकी कैंपो का नहीं पता:
अमेरिका को पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को पूरी जानकारी थी। जिसकी वजह से उसने वहां पर पूरी रणनीति से हमला किया था। जब कि भारत के साथ ऐसा नहीं है। आज भी उसके पास पाकिस्तान के आतंकी कैंपों की पक्की जानकारी नहीं है। हालांकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस दिशा में काफी कोशिश कर रही हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk