-पटल में तैनात बाबू को नहीं मिली परमीशन

-दर्जनों स्टूडेंट्स लगा रहे कार्यालयों के चक्कर

आगरा. डॉ.भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में रोजाना सैकड़ों स्टूडेंट्स समस्या लेकर आ रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे हैं जो लगातार यहां पर अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं. जी हां, भरतपुर के रहने वाले कीर्ति सिंह एलएलबी हैं. उन्होंने वर्ष 2017 में एलएलबी परीक्षा पास की थी, लेकिन उन्हें आज तक मा‌र्क्शसीट नहीं मिली है. इसके साथ ही उन्होंने डिग्री के लिए ऑनलाइन एप्लाई भी किए हुआ है. कीर्ति सिंह पिछले तीन महीने में करीब 60 चक्कर विश्वविद्यालय के लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया. संबंधित विभाग के कर्मचारी हर बार उन्हें नया नियम बनाकर टाल देते हैं. कीर्ति सिंह ने बताया कि एलएलबी पटल रियाजुद्दीन पर कार्यभार था, अनियमितता के चलते उन्हें हटा दिया गया. इसके बाद किसी दूसरे कर्मचारी की तैनाती कर दी गई. उनका कहना है कि उक्त कर्मचारी को चार्ज तो मिल गया, लेकिन ऑथेन्टिक अनुमति नहीं मिली, जिसके चलते रोजाना दर्जनों स्टूडेंट्स कार्यालय के चक्कर लगाकर लौट जाते हैं.